छत्तीसगढ़

मोटर वाहन चेकिंग अभियान 45 लापरवाह वाहन चालक के विरूद्व कार्यवाही कर 17,300 रू. वसूला गया जुर्माना… ओव्हरहाईट भूसा गाड़ियों पर कार्यवाही पर हुआ 15,000 रू. का अर्थदण्ड..

बालोद : जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में थाना गुण्डरदेही एवं सनौद थाना क्षेत्र में विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मोटर वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देष्य सड़क दुर्घटनाआंे में कमी लाना एवं लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही करना है साथ ही आम जनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की भावना पैदा करना है।

दिनांक 04.03.2023 को कुल 45 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम् के तहत् कार्यवाही कर 17,300 रू. समन शुल्क वसूल किया गया

दिनांक 02.03.2023 को परसन लाल पिता दऊवा राम द्वारा ट्रक वाहन में धान भूसा वाहन के बॉडी के पीछे की ओर बाहर, अगल-बगल एवं ऊंचे की माल बाहर निकालकर परिवहन कर रहा था जिस पर यातायात पुलिस बालोद द्वारा कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने पर 15,000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील है कि वाहन चेकिंग में पुलिस का सहयोग करे मालवाहक वाहनों में यात्री बैठाकर परिवहन न करे, अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावे व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे अथवा मोबाईल में सॉफट कॉपी में अपने दस्तावेज सुरक्षित रख सकते है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!