छत्तीसगढ़

महासमुंद थाना सिंघोडा पुलिस की कार्यवाही, बारह चक्का ट्रक मे अवैध रूप से गांजा तस्करी करते 100 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त..

महासमुंद : दिनांक 12/04/2022 को अंतर्राज्यीय सीमा एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल चेकिंग पाईंट रवाना होकर उडिसा तरफ से आने वाली वाहनो का सघन चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग दौरान चेकिंग पाईंट से 100 मीटर दूरी पर एक ट्रक खड़ी थी लगभग 15-20 मिनट के बाद भी उक्त वाहन नही आने से ट्रक के पास जाकर देखे तो ट्रक का नंबर CG 10 C 8715 था तथा ट्रक का ड्रायवर नही था ट्रक मे अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की संदेह होने पर मौके पर खड़े अनिल प्रधान पिता सदानंद प्रधान उम्र 40 साल, रंजन प्रधान पिता गोवर्धन प्रधान उम्र 25 साल दोनो साकिनान ग्राम चिवराकुटा थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ.ग. को कार्यवाही मे उपस्थित रहने एक एक नोटिस देकर ट्रक चालक एवं वाहन स्वामी का आसपास होटल ढाबा एवं जंगल मे पता तलाश किया गया नही मिलने पर मौके पर फरारी पंचनामा तैयार किया गया बाद गवाहो की उपस्थिति मे ट्रक क्रमांक CG 10 C 8715 का तलाशी लिया गया तलाशी दौरान ट्रक के पीछे डाला के कोना मे एक तिरपाल था जिसे हटाकर देखा गया जिसके नीचे खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ मनोत्तेजक मादक पदार्थ जैसा गांजा पैकेट मिला पैकेटो का गिनती किया गया जो कुल100 पैकेट मादक पदार्थ जैसा गांजा होना पाया गया बाद वाहन के केबिन का तलाशी लिया गया जिसमे किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नही मिला जिससे बारह चक्का ट्रक क्रमांक CG 10 C 8715 का अज्ञात चालक एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध थाना सिंघोडा के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर कुल जुमला 100 पैकेट मे भरा हुआ 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर कार्यवाही किया गया है।

नाम आरोपी

बारह चक्का ट्रक क्रमांक CG 10 C 8715 का अज्ञात चालक एवं वाहन स्वामी

जप्त संपत्ति

1- 100-100ग्राम का दो सैम्पल पैकेट सीलबंद

2- चार प्लास्टिक बोरीयों मे भरी हुई 99 किलो 800ग्राम मादक पदर्थ गांजा सीलबंद कीमती 20,00000 रूपये,

3- एक बारह चक्का ट्रक क्रमांक CG 10 C 8715 पुराना इस्तेमाली चेचिस नंबर MAT466388C3K30181 इंजन नंबर B591803221K63296982 ट्रक के बाडी मे अंग्रेजी मे KRC एवं हिन्दी मे कोठारी रोड केरियर बिलासपुर छ.ग. लिखा हुआ कीमती 10,00000 रूपये कुल जूमला कीमती 30,00000रुपये।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!