छत्तीसगढ़

रतनपुर : सिलसिलेवार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दापाश, 05 आरोपी गिरफतार, 15 चोरियों का खुलाशा,चोरी के सामान एंव चोरी करने में प्रयुक्त वाहनों सहित 15 लाख रू. के सामानों की जप्त…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

रतनपुर :- रतनपुर थाना क्षेत्र में पिछले 5-6 महिनों से लगातार हो रही चोरियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित झा एंव एसडीओपी कोटा रश्मित कौर चावला एंव थाना प्रभारी रतनपुर हरविन्दर सिंह को विशेष निर्देश देकर इनकी पता साजी करने को कहा, जिस पर पिछले 20 दिनों से लगातार काम करते हुए रतनपुर की पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली जिसमें एक ऐसे गिरोह का पर्दापाश हुआ

जो स्थानीय थे एंव दिन में लोडिंग आटो व सवारी आटो चलाने का काम करते थे गिरोह का एक सदस्य बिलासपुर के एक होटल में वेटर का काम भी करता है। ये सभी सदस्य बिलासपुर से लेकर सकरी, कोटा, रतनपुर तक घूम-घूम कर दिन में चोरी करने के ठिकानों का जायजा लेते थे एंव देर रात में चोरी करते थे एंव दिन और शाम में भी मौका देखकर सूने घरों का ताला तोड़कर चोरी के सामानों को अपने लोडिग रिक्शा व सवारी रिक्शा एंव मोटर सायकलों में चोरी कर ले जाते थे। इस गिरोह के सदस्यों से निम्न अपराधों की चोरी का सामान बरामद हुआ है

नाम आरोपी 1. हरपाल भारद्वाज पिता इन्द्र लाल भारद्वाज उम्र 30 साल साकिन कोरबाभांवर रतनपुर। 2. सुरज भारद्वाज पिता इन्द्र लाल भारद्वाज उम्र 20 साल साकिन कोरबामांवर रतनपुर। 3. नवीन इन्दुवा उर्फ टोबो पिता मनी राम इन्दुवा उम्र 19 साल साकिन कोरबाभांवर रतनपुर। 4. अमन कुमार कोशले पिता चन्द्रहास कोशले उम्र 19 साल निवासी सिंघरी थाना रतनपुर। 5. एक 16 वर्षीय अपचारी बालक।

बरामद सामान (1) 35 क्विटंल लोहे का सरिया 08 एमएम एंव 10 एमएम का। (2) 06 बडल जाली फैन्सिग तार। (3) सोने चांदी के आभुषण व मोबाईल फोन। (4) किराना सामान , सिगरेट व गुटके के पाउच। (5) 02 लोडिग रिक्शा व 01 आटो रिक्शा। (6) 02 मोटर सायकल। (7) 55 इंच , 24 इंच व 20 इंच की 03 एलईडी टीवी व म्युजिक सिस्टम। (8) फ्रीज,स्टेफलाईजर, ईनवर्टर,एग्जास्ट फेन, सिलिग फेन, सहित इलेक्टकल सामान। (७) गैस सिलेन्डर,ईडक्शन हीटर, स्टील व कांसे के घरेलु बर्तन।

1. थाना रतनपुर के अपराध क. 597/20 धारा 457, 380 भादवि प्रार्थी कृष्णचंद्र कहरा की रतनपुर स्थित किराना दुकान के सामानों की चोरी।

2. अपराध क. 31/21 धारा 379 भादवि प्रार्थी राजु शर्मा के रतनपुर हेलीपेड स्थित फार्महाउस से फैन्सिग तारों की चोरी।

3. अपराध क 32/21 धारा 379 भादवि प्रार्थी राजेश साहू की खैरा स्थित छड दुकान के सामने से
से सरिया राड की चोरी।

4. अपराध क. 71/21 धारा 379 भादवि प्रार्थी संतोष कुमार गुप्ता की रतनपुर स्थित दुकान जानकी
ट्रेडर्स के सामने से सरिया छड की चोरी।

5. अपराध क. 78/21 धारा 379 भादवि प्रार्थी चन्द्रशेखर नेताम के खुटाघांट स्थित निर्माणाधीन घर
के आहते से सरिया एंव छड की चोरी।

6. अपराध क 80/21 धारा 379 भादवि प्रार्थी परस राम यादव (बेलतरा उप सरपंच) के निर्माणाधीन
घर के आहते से सरिया राड की चोरी।

7. अपराध क. 150/21 धारा 379 भादवि प्रार्थी पवन तिवारी के रतनपुर रेस्ट हाउस के बगल में स्थित दुकान
के सामने से रखे सरिया व छड की चोरी।

8. अपराध क. 128/21 धारा 457, 380 भादवि प्रार्थी अशोक अग्रवाल के गांधीनगर स्थित
इलेक्टिकल दुकान से इलेक्टिकल सामानों, बिजली तार, एग्जास्ट फेन इत्यादी की चोरी।

9. अपराध क 129/21 धारा 457, 380 भादवि प्रार्थी बजरंग प्रजापति गांधीनगर स्थित घर से बर्तनों
व नगदी रकम की चोरी।

10. अपराध क. 83/21 धारा 457,511 भादवि – एसबीआई बैंक रतनपुर में चोरी का प्रयास ।

11. अपराध क 92/21 धारा 457,511 भादवि – आईडीएफसी फर्स्ट बैंक रतनपुर के एटीएम में चोरी
का प्रयास।

12. अपराध क. 112/21 धारा 454, 380 भादवि प्रार्थी उत्तम रोहिदास के घासीपुर स्थित घर से
चांदी के जेवर व नगदी रकम की चोरी।

13. अपराध क. 19/21 धारा 379 भादवि प्रार्थी विकास यादव के खैरखुण्डी कंस्टक्शन साईड से
रोलर व कंस्ट्रक्शन उपकरणों की चोरी।

14. अपराध क. 157/21 धारा 457, 380 भादवि प्रार्थी धर्मेन्द्र कमल के सिलदहा स्थित घर से सोने
चांदी के जेवरातों की चोरी।

15. थाना सकरी के अपराध क. 79/21 धारा 379 भादवि के प्रार्थी कार्तिक राम के भरनी स्थित घर के सामने से माल वाहक आटो क. सीजी 10 एजे 7480 की चोरी।

इस गिरोह का सरगना हरपाल भारद्वाज बिलासपुर जिले में बसों व आटो रिक्शा में डाईवरी करता है, इसके पिता अपनी सास के हत्या के आरोप में जेल में बंद है, छोटा भाई सूरज भारद्वाज सवारी आटो रिक्शा चलाता है, 02 दिन पुर्व ही सुरज ने अपने बड़े भाई की ससुराल में ही अपनी भाभी के चचेरे भाई के यहां शाम के 07-08 बजे के बीच सोने चांदी के जेवरातों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है जिसकी शत्-प्रतिशत् बरामदगी हुई है। सभी चोरियों में लगभग 50 से 60 प्रतिशत की बरामदगी हुई है। चूकि आरोपी स्थानीय थे एंव उनका पेशा इस तरह का था कि उनके उपर किसी को शक भी नहीं होता था और बडी ही सफाई से चोरी करके चोरी के माल को ये लोग ठिकाने लगा देते थे। किसी भी चोरी को पकडना एंव उनसे चोरी का माल भी बरामद करना सदैव से ही पुलिस के लिए चुनौती पुर्ण कार्य रहा है जिसमें देर से ही सही लेकिन रतनपुर पुलिस को सफलता मिली है। इस गिरोह को पकडने में थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह, सउनि हेमन्त सिंह, प्रआर. राजेश्वर सिंह क्षत्री,कृष्णा यादव, आरक्षक रामलाल सोनवानी, कृष्णा मार्को, राहूल जगत, की विशेष भूमिका रही है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!