छत्तीसगढ़

रायपुर : प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ उडीसा के 02 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर : एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित कमल विहार सेक्टर 04 पास चारपहिया वाहन सवार 02 व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पीताम्बर सिंह पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चैधरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन एवं हुलियों के व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए वाहन एवं व्यक्तियों को चिन्हांकित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियांे ने अपना नाम शेख मोईनुद्दीन एवं मोह0 नसीर निवासी बरगढ़ उडीसा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके कार की तलाशी लेने पर कार में नाईट्रोटेन नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने/बिक्री करने के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर आरोपी शेख मोईनुद्दीन एवं मोह0 नसीर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4100 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाईट्रोटेन तथा घटना से संबंधित कार क्रमांक ओ डी/17/एक्स/2586 जुमला कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 142/24 धारा 22 सी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. शेख मोईनुद्दीन पिता शेख नसीर उम्र 36 साल निवासी महंती पाडा वार्ड नंबर 12 टाउन थाना के सामने बरगढ जिला बरगढ (उडीसा)।

2. मोह0 नसीर पिता मोहम्मद युसुफ उम्र 33 साल निवासी बी.सी. पाडा वार्ड नंबर 07 टाउन थाना के पीछे बरगढ जिला बरगढ उडिसा हाल कमल हाईट सोसायटी सी ब्लाॅक मकान नंबर 202 कमल विहार द्वितीय तल सेक्टर 04 थाना टिकरापारा रायपुर।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!