छत्तीसगढ़

रायगढ़ : Facebook पर अनजान सख्स से दोस्ती पड़ी युवती को महंगी, युवती को उसके फेसबुक फ्रेंड ने वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर किया था ₹1.28 लाख की ठगी….

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर कोतवाली पुलिस समेत जिले के अन्य थानों द्वारा लगातार धोखाधड़ी के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है । इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में कुछ लोग अपनी निजी तथा व्यावहारिक जीवन की जानकारियों अनजान लोगों से साझा कर देतें हैं जिससे अपराधिक किस्म के लोग इसका दुरुपयोग कर उन्हें आसानी से धोखा दिया जाता है । कई बार यह मानसिक और आर्थिक रूप से हानि पहुंचाने वाला होता है । ऐसी ही एक घटना के आरोपी को कोतवाली पुलिस द्वारा पतासाजी, गिरफ्तारी कर बेनकाब किया गया है, आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । ठगी का मास्टरमाइंड आरोपी चंद्रकांत चौहान, रायगढ़ की युवती को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर युवती से 1.28 लाख रूपये अपने अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कराया था ।

पड़ित युवती द्वारा दिनांक 16.12.2021 को थाना कोतवाली में आवेदन दिया गया कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक मैसेंजर पर उससे चंद्रकांत चौहान से परिचय हुआ । चंद्रकांत चौहान स्वयं को कोरबा का रहने वाला तथा मंत्रालय में परिचय के लोग हैं जिनके जरिए वह किसी को भी शासकीय नौकरी दिला सकता हैं । चन्द्रकांत युवती को भरोसा दिलाने व्हाट्सएप में वन विभाग की वैकेंसी भेजा और युवती से उसका बायोडाटा भेजने बोला । उसके कहने पर युवती अपना बायोडाटा वन विभाग के लोकपाल पद के लिए व्हाटसअप पर भेजी । अब चंद्रकांत चौहान युवती को नौकरी लगाने के एवज में * ₹128000* गूगल पे अकाउंट से ट्रांसफर कराने बोला जिसकी बातों में आकर युवती रूपये ट्रांसफर कर दी। युवती को भरोसा दिलाने चंद्रकांत चौहान एक फर्जी आदेश पत्र उसे भेजा । काफी समय बाद युवती को नौकरी का कॉल लेटर नहीं आने पर उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने कोतवाली थाने में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कराया जिस पर कोतवाली थाने में मोबाईल नं. 789801xxx, 989361xxxx के धारक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 1778/2021 धारा 420 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

अपराध विवेचना दरम्यान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा अज्ञात आरोपी के संबंध में उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग कर अपने मुखबिरों का जाल बिछाकर आरोपी की पतासाजी की गई , जिस पर आरोपी चंद्रकांत चौहान के कोरबा से उड़ीसा भाग जाने की जानकारी मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम भेजा गया । पुलिस टीम को आरोपी चंद्रकांत चौहान पिता अंतराम चौहान उम्र 36 वर्ष निवासी बिरकोना थाना बाकीमोंगरा जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) को पकड़ने में सफलता मिली है । ठगी के मास्टरमाइंड चंद्रकांत चौहान द्वारा रूपये खर्च करना बताया, पुलिस द्वारा उसकी मोबाइल जब्ती की गई है, जिसके जरिये वह मेसेंजर व व्हाटसअप का प्रयोग करता था । आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । एडिशनल एसपी रायगढ़ लखन पटले द्वारा आमलोगों से सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी, निजी डॉक्यूमेंट शेयर नहीं करने की अपील किया गया है, साथ ही किसी भी प्रकार की ठगी होने पर नजदीकी थाना चौकी में रिपोर्ट कर पुलिस सहायता लेने कहा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष नागर, उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा, प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, नंदू सारथी, विक्रम चौरसिया की अहम भूमिका रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!