छत्तीसगढ़

जब रात में अचानक विश्रामपुर और जयनगर थाने पहुंचे सूरजपुर पुलिस अधीक्षक..लंबित मामलों व जप्ती माल के निराकरण की धीमी गति पर पुलिस अधीक्षक हुए सख्त..

सूरजपुर :पुलिस थानों में कामकाज का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने शुक्रवार देर रात शहर के थानों का भ्रमण किया। वे औचक रूप से विश्रामपुर और जयनगर थाना पहुंचे। दोनों थानों में पुलिस के कामकाज का जायजा लिया और अपराधों के निकाल एवं लंबित जप्ती माल के निराकरण की धीमी गति देख सख्त लहजे में प्रभारियों को कहा कि जल्द विधिसम्मत निराकरण न हुआ तो कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहे। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान थाना का रोजनामचा सही समय पर है अथवा नहीं इसका अवलोकन किया। थाना के रिकार्ड का अवलोकन कर किए गए कार्यवाही का दाखिला को चेक किया। थाना के सीसीटीएनएस कार्यो का जायजा लिया और ऑपरेटर से सभी प्रकार की प्रविष्टियों के बारे में जानकारी ली, सड़क हादसों के प्रकरणों का डाटा ‘आइ रेड एप’ (इंटीग्रेटिड रोड एक्सिडेंट डाटाबेस) समय का विशेष ध्यान रखते हुए अपलोड करने के निर्देश दिए। कई बार सड़क किनारे लगे दुकानों एवं वहां एकत्रित भीड़ के कारण सड़क दुर्घटना होती है, दुर्घटना से लोगों की सुरक्षा के लिए सड़क किनारे लगने वाले दुकानों को निर्धारित स्थान लगवाने, यातायात नियमों का उल्लघंन, शराब पीकर वाहन चलाने तथा तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्त रूख अपनाते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस ने आमजनता से अपील किया है कि सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से किसी प्रकार का दुकान न लगाए इससे सड़क दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है।

पुलिस अधीक्षक ने प्रभारियों और जवानों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धजन एवं समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनकी शिकायतों पर तत्काल विधि संगत कार्रवाई करते हुए उन्हें राहत दी जाए।

इस व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए। पुलिस थानों में किसी भी शिकायत अथवा घटना की जांच निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए। जिन प्रकरणों में राहत राशि दिलाने का प्रावधान है उन मामलों में पीड़ित को तत्काल राहत राशि दिलाने संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कराए। लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए निराकरण शीघ्र करने व थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से संवाद करते हुए सूचना संकलन को और मजबूत करने, समंस-वारंट की तामीली सीआरपीसी के निहित प्रावधानों के अनुसार कराने तथा बाहर से आकर क्षेत्र में डेरा लगाने वालों की चेकिंग करने के निर्देश दिए।

अवैध कार्यो पर सख्ती से करें कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध नशे के कारोबार सहित जुआ, शराब, कोयला चोरों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करें। गुंडे व बदमाशों के विरुद्ध आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही चोरी, नकबजनी सहित अन्य मामलों में फरार आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जवानों से कहा कि कामकाज से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी को लेकर उनसे सीधा संपर्क किया जा सकता है।

अपराधों की रोकथाम व आमजन में विश्वास के लिए करें सतर्कता से रात्रि गश्त।

पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने थानों के औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों व जवानों को कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ, अपराधों की रोकथाम एवं नागरिकों की सुरक्षा और पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र में रात्रि गश्त सर्तकता से करें। शुक्रवार की रात्रि में उन्होंने रात्रि गश्त का भी जायजा लिया और गश्त प्वाईन्ट पर तैनात जवानों से मुलाकात कर गश्त की बारीकियों से उन्हें अवगत कराया और उन्हें कहा कि रात्रि गश्त एक महत्वपूर्ण सुरक्षा ड्यूटी है, आम जनता में सुरक्षा का एहसास हो इसलिए पुलिस गश्त प्वाइंट व अपने बीट पर सजगता सतर्कता एवं पूर्ण सावधानी से लगातार गश्त करते हुए निगरानी रखने को कहा ताकि अपराधों पर अंकुश लगाई जा सके और गांव-शहर की सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। रात्रि में अनावश्यक घुमने वाले लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर उनसे इस बात की तस्दीक करने को कहा कि वें कहा गए थे और कहां से वापस आ रहे है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!