छत्तीसगढ़

मस्तुरी : दोस्त ही निकले कातिल अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, बिलासपुर से मस्तूरी बुला कर सुनसान जगह पर किया चाकू व पत्थर से वार..

मस्तुरी : कल दिनांक 13.02.2023 को सुबह करीब 9.30 बजे थाना मस्तूरी मे सूचना आया कि ग्राम मस्तूरी के शराब भट्ठी के आगे टुडीनार खार मे नहर किनारे गढ्ढा मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है सूचना तस्दीकी हेतु मस्तूरी थाना प्रभारी प्रकाश कांत अपने स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर मौका तस्दीक किया गया मौके पर करीब 30 वषीय अज्ञात एक पूरूष का शव खुन से लथपथ मिला जिसके शरीर पर कई जगह जोट के निशान थे शव को देखकर प्रथम दृष्टया उक्त अज्ञात व्यक्ति का हत्या होना प्रतीत हो रहा था, हालात को देखते हुए थाना प्रभारी मस्तूरी के द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री राहुल देव शर्मा को घटना से अवगत कराया गया जिस पर जिला के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह के द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए अज्ञात शव की पहचान एवं अज्ञात आरोपीयों की धरपकड़ करने हेतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री राहुल देव शर्मा, एसीसीयू टीम, डाग स्क्वायड टीम, फॉरेंशिक टीम बिलासपुर को तत्काल घटना स्थल मस्तुरी रवाना किया गया इस दौरान मस्तूरी स्टाफ के द्वारा घटना स्थल को चारो तरफ से सील कर सुरक्षित रखा गया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री राहुल देव शर्मा, एसीसीयू टीम, डाग स्क्वायड टीम, फॉरेंशिक टीम बिलासपुर के घटना स्थल पर पहुचे पर मृतक के बैग की तलाशी ली गई जिसमे जमीन संबंधी बहुत सारे दस्तावेज के साथ – साथ नरेश सिंह एवं मंजु सिंह के नाम से दो आधार कार्ड एवं पेन कार्ड मिला जिसमें पता वार्ड नंबर 30 ठाकुरदेव मंदिर के पास फजलबाड़ा गांधी चौक बिलासपुर लिखा था एवं एक अन्य दस्तावेज आधार कार्ड मे पता परिवर्तन फार्म मिला था जो दिनांक 09.02.2023 को जारी हुआ था जिसे वार्ड पार्षद वार्ड क्रमांक 33 गांधी नगर बिलासपुर के द्वारा सत्यापित किया गया था तथा उस फार्म पर उल्लेखित मोबाईल नंबर से संपर्क कर मृतक के पहचान के बारे मे पूछताछ किया गया जिस पर पता चला कि उक्त फार्म में उल्लेखित नाम मंजु सिंह मृतक की मां है एवं वर्तमान मे वे लोग विवेकानंद कालोनी मोपका सरकण्डा मे निवासरत् है ।

तब मृतक की पहचान सुनिश्चित करने हेतु श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राहुलदेव शर्मा के द्वारा सीएसपी सिविल लाईन आईपीएस प्रशिक्षु श्री संदीप पटेल एवं पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी मोपका को विवेकानंद कालोनी मोपका रवाना किया गया । इसी दौरान पुनः वार्ड क्र 33 गांधी नगर के पार्षद से फोन पर मृतक के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई जिस पर उनके द्वारा मृतक के मामा उमेश सिंह ठाकुर का मोबाईल नंबर दिया गया जिस पर तत्काल संपर्क कर मृतक की हुलिया बताकर मृतक के संबंध मे पूछताछ किया गया जिस पर पता चला कि उनका भांजा अनिश सिंह ठाकुर का मोबाईल नंबर कल से बंद आ रहा है तथा उनका कोई अता पता नही चल रहा है तब मृतक के मामा उमेश सिंह ठाकुर को मृतक का फोटो भेजकर पहचान कराई गई फोटो को देखकर मृतक के मामा तत्काल अपने भांजे के रूप में पहचान कर मौका घटना स्थल मस्तूरी के लिये अपने परीजन के साथ रवाना हुए।

मृतक की पहचान होते ही मृतक की पहचान की सूचना श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर को दी गई तथा उनसे अज्ञात आरोपीयों की धरपकड़ हेतु दिशानिर्देश प्राप्त कर घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्य के आधार पर आरोपीयों तक पहुचने हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में डाक स्क्वॉड टीम की मदद से अज्ञात आरोपीयों का पिछा / पता तलाश किया गया तथा आसपास क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया व साथ साथ थाना मस्तूरी, एसीसीयू टीम के द्वारा लोकल मुखबीर सूचना के माध्यम से मृतक घटना के पूर्व किन-किन लोगो से मिला कहां कहां गया की जानकारी ली गई इसी दौरान पता चला कि मृतक दोपहर से शाम तक थाना सिटी कोतवाली में गिरफ्तार हुए कबाडियों को छुड़ाने थाना सिटी कोतवाली मे उपस्थित था जो करीबन 6.00 बजे थाना से निकला था ।

लोकल मुखबीर, एसीसीयू टीम, एवं थाना मस्तूरी स्टाफ की टीम लगातार अथक प्रयास से पता चला कि मृतक अनिश सिंह ठाकुर अपने दोस्त निकेश कौशिक निवासी तेलीपारा बिलासपुर की पल्सर बाईक को मांग कर कही गया था तब श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) के निर्देश पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक प्रदीप आर्या ने अपने टीम के साथ निकेश कौशिक निवासी तेलीपारा से संपर्क कर पूछताछ किया जिस पर निकेश कौशिक ने बताया कि मृतक अनिश सिंह उसका दोस्त है जो दिनांक 12.02.23 के शाम करीबन 6.3 बजे उसके पास आकर उसका पल्सर मोटर सायकल मांगा तो उसके द्वारा कहां जा रहे हो पुछने पर बताया था कि वह अपने दो दोस्त शिबु और अरमान को लाने मस्तूरी जा रहा है।

तब वह उसका मोटर सायकल उसे दे दिया था। तब थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा शिबु खान व अरमान खान को तलब कर कोतवाली थाना लाया गया जहां से प्रारंभिक पूछताछ उपरांत अग्रीम पूछताछ करने हेतु दोनो को थाना मस्तूरी ले जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) के नेतृत्व मे थाना प्रभारी मस्तूरी निरीक्षक प्रकाश कांत व एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव ने शिबू और अरमान से सख्त से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर दोनो आरोपी टुट गये और अपना गुनाह कबूल कर लिये जिस पर दोनो आरोपियों से हत्या के कारण पूछने पर बताये कि दोनो आरोपी अवैध कबाड का धंधा करते है। दिनांक 12.02.23 को बिलासपुर में अवैध कबाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही चल रही थी तो दोनो पकड़ाने के डर से करीब 1.00 बजे दोपहर को मस्तूरी मे आकर लूकछिप रहे थे।

मृतक काफी दिनो से दोनो को धमकी देता था कि उन दोनो को झूठी केस मे जेल भेजवा कर उनके घर को कब्जा कर लेगा जिससे दोनो परेशान थे दिनांक 12.02.23 को भी मृतक ने ये दोनो से फोन कर बिलासपुर आने के लिये दबाव बना रहा था दोनो को लगा कि मृतक दोनो को बिलासपुर बुला कर दोनो के अवैध कबाड़ के बारे मे पुलिस को बताकर पुलिस मे पकड़वा कर उनके घर को कब्जा करने के फिराक में है। अतः दोनो ने मिल कर मृतक अनिश सिंह को हमेशा के लिये रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और आपराधिक षडयंत्र कर मृतक को अकेले बिलासपुर से मस्तूरी बुलाकर अपने बताये अनुसार सुनसान जगह में दोनो ने मिलकर मृतक को चाकू से ताबड़तोड़ वार कर एवं मृतक के सर को पत्थर से कुचल कर हत्या कर दिये है तथा मृतक के दोनो मोबाईल को तोड दिये है व साक्ष्य छुपाने के लिये घटना में प्रयुक्त चाकू तथा तोड़े हुए मोबाईल को घटना स्थल से करीब 7 किमी0 दुर हाईवे किनारे दर्रीघाट के झाडी मे फेक दिये है व मृतक के मोटर सायकल को बिलासपुर रेल्वे स्टेशन मे बुधवारी बाजार के पीछे गली में खड़ा कर लॉक करके छोड दिये है थाना मस्तूरी के द्वारा आरोपीयों के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त चाकू मृतक का टुटे हुए मोबाईल व बाईक को जप्त किया गया है एवं दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है जो रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायायल पेश की जाती है

नाम आरोपी (1) शीबू खान पिता सेख रमजान खान उम्र 26 वर्ष साकिन गांधी चौक थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर

(2) अरमान खान पिता फिरोज खान उम्र 18 साल साकिन करबला रवि दास चौक थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!