छत्तीसगढ़राजनीति

मस्तूरी : जेपी नड्डा का मस्तुरी विधानसभा में आयोजित विजय संकल्प महारैली को संबोधन..

मस्तुरी, पेंड्रा : विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की ताबड़तोड़ रैलियों जारी. छत्तीसगढ़ में जेपी नड्डा की रैली, माहौल बनाते हुए मस्तुरी प्रत्यासी डॉ कृष्णमूर्ति बांधी के पक्ष में वोट करने की अपील की मस्तुरी विधानसभा में आयोजित ‘विजय संकल्प महारैली’ को संबोधन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “…आपके यहां 5000 करोड़ का चावल घोटाला हुआ, 540 करोड़ का कोयला घोटाला हुआ, 1300 करोड़ का गौठान घोटाला हुआ, इन्होंने(भूपेश बघेल) ने गोबर घोटाला भी नहीं छोड़ा… DMF घोटाला, शिक्षक के तबादले का घोटाला… PSC में नेताओं के बेटे को लगाया गया, हमारी सरकार आएगी तो हम व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से चयन करेंगे…”

उन्होंने कहा मस्तुरी विधानसभा की ‘विजय संकल्प महारैली’ में यह विशाल समर्थन व उत्साह बता रहा है कि यहाँ की जनता परिवर्तन के लिए तैयार है।

छत्तीसगढ़ को ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया और मोदी जी संवार रहे हैं। घोटालों में आकंठ डूबी बघेल सरकार प्रदेश का भला नहीं कर सकती है।

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों को गति देने के लिए और सभी केन्द्रीय योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के लिए यहाँ डबल-इंजन सरकार का बनना अत्यंत आवश्यक है।

छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता भाजपा के नेतृत्व में विकास व सुशासन की स्थापना का संकल्प ले चुकी है।

पेंड्रा में चुनावी सभा में पहुंचे : जहां विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मरवाही प्रत्यासी प्रणव मरपच्ची और कोटा प्रत्यासी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के पक्ष में माहौल बनाते हुए प्रत्यासी के पक्ष में वोट करने की अपील की और बीजेपी पार्टी को जिताने पर विकास की गारंटी दिया। वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि यदि विपक्षी पार्टी को जिताया तो प्रदेश में घोटाले होने की गारंटी है। चुनावी सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महादेव सट्टा एप को लेकर ईडी के खुलासे के बाद भूपेश सरकार को एक बार फिर जनसभा के घेरा है और 508 करोड़ रुपए घोटाले करने का आरोप लगाया।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!