छत्तीसगढ़

खरसिया पुलिस के हाथ आये 3 इंटर स्टेट क्रिमीनल, तीनों आरोपी ATM क्लोनिंग बनाने के मास्टर, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कई जिलों में दिये दिये ATM क्लोनिंग को अंजाम….

रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले व एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के मागदर्शन पर खरसिया पुलिस को माह के भीतर साइबर क्राईम मामले में दूसरी सफलता मिली है । इसी माह चौकी खरसिया द्वारा आईडीएफसी बैंक खरसिया से निकाले गये पूर्व कर्मचारी द्वारा बैंक के ग्राहक से किये गये फ्रॉड का फांडाफोड कर मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया था जिन्हें धोखाधड़ी के अपराध में जेल भेजा गया है ।

वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर खरसिया एसडीओपी द्वारा खरसिया शहर एवं आऊटर पर गस्त काफी कड़ी कर दी गई है जिससे पुलिस के हाथ लगातार चोर तथा आपराधिक किस्म के व्यक्ति हाथ आ रहे हैं । इसी क्रम में दिनांक 27.02.2022 के दोपहर पेट्रोलिंग दौरान चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा ओडिशा पासिंग कार OD 14 Q-9859 में घूम रहे तीन लड़कों से पूछताछ किये तो तीनों लड़के खरसिया में कहां आये थे और कहां जा रहे हैं तक नहीं बता पाये । लड़को के कार को बारीकी से चेक किया गया जिसमें एक टी-शर्ट “Discovery MAKE YOUR ONE” को पुलिस स्टाफ पहचान गई जो ATM क्लोनिंग दौरान पहने हुये लड़के ने पहन रखा था तीनों को चौकी खरसिया लाया गया जिनसे कड़ी पूछताछ में तीनों अपना नाम -मो0 इब्राहिम, अमित साहा और प्रफुल्ल कुमार निवासी बिरमित्रापुर जिला सुंदरगढ़ (उड़िसा) के रहने वाले बताये तथा तीनों घूम-घूम कर खरसिया-रायगढ़ क्षेत्र के ATM बूथ में कार्ड रीडर लगाना बताये । आरोपियों ने बताया कि 1 मार्च से सभी ATM चिप वाले हो जायेंगे जिसकी क्लोनिंग मुश्किल है इसलिये ज्यादा से ज्यादा ATM क्लोनिंग करना चाह रहे थे ।

दरअसल खरसिया क्षेत्र के एटीएम बूथ में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कार्ड रीडर में छेड़छाड़ कर ग्राहकों के एटीएम डाटा लेकर एटीएम क्लोनिंग कर पैसा निकाले जाने की जानकारी ATM में रूपये डालने वाली कम्पनी के ड्रिस्ट्रिक्ट एक्जिकेटिव त्रिलोचन साव द्वारा खरसिया पुलिस को दी गई थी । चौकी प्रभारी खरसिया द्वारा ऐसे ATM तथा ATM के बाहर लगे CCTV कैमरों का फुटेज लिया गया था जिसमें तीन संदिग्ध लड़कों की तस्वीरें प्राप्त हुई थी । थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सुमत राम साहू तथा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा अपने स्टाफ को पेट्रोलिंग दौरान अपने स्टाफ ATM बूथ आसपास विशेष तौर पर निगाह रखने निर्देशित किया गया था जिस पर पुलिस को सफलता मिली है ।

आरोपी मो0 इब्राहिम बताया कि हाई स्कूल तक की पढाई किया है । कपड़ा बेचने का काम करता है पिछले एक साल से अपने साथी अमित साहा एवं प्रफुल्ल कुमार राय के साथ #ATM #cloning कर एटीएम से पैसा निकालने का काम कर रहा है । तीनो अलग अलग प्रदेश जाते हैं और स्वयं से तैयार किया हुआ एटीएम कार्ड रिकार्डर एटीएम में लगाकर बैंक ग्राहकों के एटीएम का डाटा लेते हैं फिर दूसरे प्रदेश के अनअपग्रेड ATM से रूपये निकालते हैं । इस कार्य के लिए दिनांक 25.02.2022 को अमित साहा और प्रफुल्ल कुमार राय के साथ राउलकेला से वाहन क्रमांक ओडी 14 क्यू 9859 एस क्रास कार से खरसिया आये और एटीएम कार्ड रिकार्डर को सुबह मेन रोड के एटीएम को पेचकस और चाबी के मदद से खोलकर लगाये गाया और वहीं आसपास खड़े होकर ATM जाने वालों पर निगाह रखकर जैसे कोई जाता अंदर रूपये निकालने के नाम पर जाते और छिपकर ग्राहक के ATM पिन नम्बर देखकर उसी समय अपने मोबाइल पर उस नम्बर को डायल कर पिन क मोबाइल पर सेव रखे रहते थे और कार्ड रीडर के डाटा को पुराने ATM में इस्टांल कर रूपये निकालने का प्लान था जो पहले भी कर चुके हैं । आरोपी बताया कि इसके पूर्व माह अक्टूबर 2021 में कार्मेल स्कुल रायगढ़ के पास एटीएम में डिवाइस लगाकर एटीएम कार्ड क्लोनिग कर 70,000 रूपये तथा इसी साल चक्रधरनगर क्षेत्र के ATM में डिवाइस लगाकर कार्ड की क्लोनिंग कर 40,000 रूपये निकाले थे । आरोपियों द्वारा रायगढ़, खरसिया, चाम्पा, महासमुंद, सक्ती तथा ओडिशा के कई जिलों में इसी प्रकार ATM कार्ड की क्लोनिंग कर रूपये निकाले हैं । आरोपियों द्वारा बिहार में सक्रिय ATM क्लोनिंग गैंग से क्लोनिंग सीखना बताये हैं । आरोपियों को प्रार्थी त्रिलोचन साव, ड्रिस्ट्रिक्ट एक्जिकेटिव, ट्रांजेक्शन साल्युशन इन्टरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के रिपोर्ट पर दर्ज थाना खरसिया (चौकी खरसिया) के अप.क्र. 96/2022 धारा 417, 420 आईपीसी एवं 43, 66 आईटी एक्ट में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

गिरफ्तार आरोपी –

(1) मो0 इब्राहिम उर्फ छोटू पिता मो0 इसराइल उम्र 28 सालb(2) प्रफुल्ल कुमार राय पिता शम्भूनाथ राय उम्र 35 वर्ष दोनों हाथीबाड़ी तहसील बिरमित्रापुर जिला सुंदरगढ़ उड़िसा (3) अमित साहा पिता बोलाई चंद्र शाहा उम्र 27 साल हाउस नंबर 3/188 काशीम बाजार राजमहल साहेबगंज झारखण्ड हाल मुकाम हाथीबाड़ी तहसील बिरमित्रापुर जिला सुंदरगढ़ उड़िसा ।

आरोपियों से जप्त सामान –

(1) चार पहिया वाहन एस क्रास स्मार्ट हाईब्रिड कार OD 14 Q-9859 एवं कार का RC बुक ( महंगी कार आरोपियों के नाम पर है ) (2) रेडमी नोट 10 मोबाईल जिस पर क्लोनिंग मोबाइल एप्लिकेशन इंस्टाल है (3) Discovery MAKE YOUR ONE लिखा हुआ लाल रंग का टीशर्ट (4) एक नीले रंग का कैप (5) एटीएम कार्ड रिकार्डर (6) एक नीला हेण्डिल वाला पेचकस

(7) काला रंग का फूल शर्ट एवं काला सफेद लायनिंग दार मास्क (8) ग्रे कलर का फूल बांह शर्ट (9) एटीएम खोलने का एक मास्टर चाबी

इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमत राम साहू, उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम, आरक्षक 101 किर्ती सिदार, आर0 902 साविल चंद्रा, आर0 661 मुकेश यादव, आर0 987 सोहन यादव, साइबर के आरक्षक धनंजय कश्यप की अहम भूमिका रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!