छत्तीसगढ़

रायगढ़ : रेल्वे लाइन में लगे कीमती कापर केबल, वर्टिकल प्लेट को निशाना बने रहे तीन चोर आये घरघोड़ा पुलिस के हाथ….

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर घरघोड़ा पुलिस लगातार क्षेत्र में चोरी के आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है । क्षेत्र में डीजल चोर गैंग, बाइक चोरी करने वालों के बाद घरघोड़ा क्षेत्रांतर्गत नव निर्माणाधीन रेल्वे लाइन से कीमती कापर वायर, लोहे के प्लेट चोरी करने वाले तीन आरोपियों को थाना प्रभारी अमित सिंह की सक्रिय सूचनातंत्र के जरिए पकड़ा गया है । आरोपियों से डेढ लाख रूपये से अधिक की चोरी की सम्पत्ति की जप्ती की गई है ।

जानकारी के मुताबिक रेल्वे लाईन से तांबा तार व अन्य सामानों की चोरी की शिकायतों पर अपराध दर्ज कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के निर्देशन पर थाना प्रभारी अमित सिंह द्वारा चोरी के अपराधों में माल मुल्जिमों की धरपकड़ के लिये विशेष टीम बनाया गया,बीट आरक्षकों द्वारा लगातार मुखबिरों से जानकारियां ली जा रही है । इसी क्रम में मुखबीर के सूचना पर आज दिनांक 06/12/2021 को तीन संदिग्ध (1) लक्ष्मीनारायण सारथी पिता गुलाबराम सारथी उम्र 35 वर्ष निवासी बैहामुडा (2) राम सिदार पिता हीरालाल सिदार उम्र 18 वर्ष निवासी बासनपाली थाना तमनार हा.मु. बैहामुडा (3) सुरेन्द्र चैहान पिता जयलाल चैहान उम्र 18 वर्ष निवासी बैहामुडा थाना घरघोडा को हिरासत में लेकर बारिकी से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों द्वारा क्षेत्र में करीब 2 माह से नव निर्माणाधीन एवं संचालित रेल्वे लाईन में कारीछापर से चारमार मध्य चोरी की वारदातों को घटित करना कबूल किये जिसे संबंध में थाना घरघोड़ा में दर्ज अपराध क्र. 345/2021 धारा 379 भा.द.वि. तथा 395/2021 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध दर्ज है । आरोपियों के निशानदेही पर दोनों अपराधों में चोरी गये 45,000 रूपये का रेल्वे लाईन तांबा तार तथा रेल्वे खंभा का केटीलिवर कीमती 40,000 रूपये (जुमला कीमती 95,000 रूपये) को जप्त किया गया तथा आरोपियों द्वारा पूर्व में कॉपर तांबा तार 80,000 रूपये को चोरी करना और बेचने के दौरान भनक लगने पर छोड कर भागना बताये जिसे पुलिनस टीम द्वारा धारा 41(1-4)जा.फौ./379,34 भा.द.वि. की कार्रवाई करते हुए जप्त किया गया है । इस प्रकार आरोपियों को थाना घरघोड़ा के 345/2021 धारा 379 भा.द.वि., 395/2021 धारा 379 भा.द.वि. तथा इस्तगासा क्र. 16/2021 धारा 41(1-4) जा.फौ./379,34 भा.द.वि. में गिरफ्तार कर आरोपियों से कुल ₹1,75,000 की चोरी की मशरूका की जब्ती की गई है । आरोपियों को आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमित सिंह के साथ सहायक उपनिरीक्षक चंदनसिंह नेताम, आरक्षक नंदु पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा, बीरबल भगत, विरेन्द्र भगत, भानु चंद्रा, संजु टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!