छत्तीसगढ़

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी रायगढ़ और समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आशानिकेतन वृद्धाश्रम में नेत्र परीक्षण…

रायगढ़ : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ और समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आशानिकेतन वृद्धाश्रम में डॉ. एस.एन. केशरी सचिव/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ (छ.ग.) के निर्देशानुसार डॉ सुषमा पटेल जिला समन्वयक भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ (छ.ग.) के मार्गदर्शन में दिनांक 11/01/2022 को भीषण वर्षा होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के श्री राजेश आचार्य, जिला सहायक नोडल अधिकारी अंधत्व निवारण, श्री अर्जुन बेहरा, नेत्र सहायक अधिकारी, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमती सर्वेश्वरी मैत्री, नेत्र सहायक अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोड़ातराई के द्वारा आशानिकेतन में निवासरत सभी वृद्धजनों एवं कर्मचारियों के रक्तचाप मापन आदि के परीक्षण पश्चात् नेत्र परीक्षण किया गया एवं आवश्यकतानुसार निःशुल्क आई ड्राप, दवाई देकर चश्मा बनवाने एवं मोतियाबिन्द के कारण ऑपरेशन हेतु जिला चिकित्सालय के अनुभवी चिकित्सकों के पास ले जाकर आगे उपचार कार्य करने हेतु कहा गया।

परीक्षणोपरान्त समन्वयक महोदया के द्वारा प्रत्येक वृद्ध महिला एवं पुरूषों को एक एक चाल पूछा गया एवं किसी प्रकार की अगर कोई समस्या हो तो बताने के लिए कहने पर वृद्धजनों के द्वारा सब कुछ ठीक होने की बात कही गई एवं पौष पुर्णिमा के दिन छेरछेरा त्यौहार में सभी को आने के लिये आमंत्रित किया। करके हाल

उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन में रेडक्रॉस कार्यालय के कर्मचारी श्री आर. के. दुबे श्री गिरजाशंकर प्रधान एवं चन्द्रमणी गुप्ता के साथ वृद्धाश्रम के कर्मचारी श्री संतोष पटनायक, श्री शत्रुघन साहू, श्री गुप्ते सारथी, श्रीमती सावित्री साहू, श्रीमती सरिता केंवट, श्रीमती वेदमती गुप्ता, श्री ओमप्रकाश रात्रे एवं श्री शिवकुमार राम पूर्ण सहयोग रहा।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!