छत्तीसगढ़

महिला सरग़ना द्वारा संगठित रूप से बच्चों के माध्यम से संचालित चोरी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश..

दुर्ग : मुख्य आरोपिया एन इमला एवं ए मीना द्वारा संगठित रूप से अपचारी बच्चों को प्रशिक्षण देकर बच्चों द्वारा छावनी इलाक़े के सुने घरों की रेंकी कराई जाती थी, उसके बाद नक़ब्जनी के आला ज़रब से लैस होकर उचित समय देख घटना को अंजाम दिया जाता था ,चोरी करते समय सभी फ़िल्मी स्टाइल में अलग लग रोल अदा करते थे कोई सदस्य बाक़ायदा कोई सामान बेचने का ,कोई घूमने का बहाना बना कर आस पास आने जाने वालों पर नज़र रखते थे और अपचारी बालक छोटी से छोटी जगह से घर में प्रवेश कर मिलने वाले समस्त क़ीमती समानो पर हाथ साफ़ करते थे जिसे वो तत्काल महिलाओं को सौंप कर वही आस पास उपस्थित रहते थे जब सब कुछ सही लगता तब इलाक़ा छोड देते थे चोरी गए सामान को छुपाकर रखते थे एवं मिलने वाले नगद से अपने शौक़ पूरा करते थे चूँकि इनका तरीक़ा ए वारदात ऐसा था कि कोई क्लू नहीं मिल रहा था घटनाओं की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी ।घटना की गम्भीरता को देखते हुए छेत्र में संदिग्ध रूप से घूमने वालों पर नजर रखने एवं कार्रवाई करने बाबत श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बद्री नारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय ध्रुव तथा श्री कौशलेंद्र देव पटेल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी द्वारा थाना छावनी टीम को सफलता हेतु विशेस टिप्स दिए जिनपर काम करते हुए चोरी के समस्त आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में आ गए महिला सरगनाओ द्वारा चोरी के समान विशाखापट्टनम ले जाकर बेचने का प्रयास किया पर सफल नहीं हुई जो सामान आरोपियों ने छुपा कर रखा था जिसे ज़ब्त किया गया है घटना में शामिल सरग़ना N एमिला,कमल कुमार,उदय किरण,कुलदीप सिंह एवं तीन अपचारी बालकों से माल ज़ब्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

ज़ब्त मशरूका :सोने चांदी के जेवरात ,बर्तन ,एलईडी टीवी ,घड़ी कुल जुमला रकम 2,21,500 का सामान

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नरेश शार्वा ,रामेंद्र यादव सहायक उपनिरीक्षक डेरन सिंह राजपूत ,प्रधान आरक्षक रामनारायण यदु,आनंद तिवारी, जसपाल सिंह ,हरक सिंह,नितिन सिंह ,ग़ुनीत कुमार ,अनिल तिवारी ,छत्रपाल बिसेन ,नीलकंठ यादव ,योगेंद्र ठाकुर ,एवं महिला आरक्षण एलिसा की सराहनीय भूमिका रही

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!