छत्तीसगढ़

बिलासपुर : ACCU एवं थाना सिविल लाईन संयुक्त टीम की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, प्रतिबंधित इंजेक्शन तथा नशीली सामग्री के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार..

बिलासपुर : जिले की पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर द्वारा अवैध नशीले पदार्थ मे अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थो पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है इसी तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्रीमती मंजुलता बाज़ के मार्गदर्शन में ACCU तथा थाना सिविल लाईन से एक संयुक्त टीम कार्यवाही हेतु लगाई गई थी जो टीम को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मिनी बस्ती बडे जैतखाम के पास अवैध नशीली इंजेक्शन की बिकी कर रहा है कि सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व मे एक टीम मौके की ओर रवाना की गयी जो पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया गया उसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने की फिराक मे था जिसे टीम द्वारा दौड़ा कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल लहरे मिनी बस्ती का रहने वाला बताया, जिसके पास रखे थैला को चेक करने पर थैले मे 439 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन IUPRINE 2ml ampoule buprenorphine injection मिला तथा 1375 शीशी Pheniramine Maleate injection IP Avil तथा बिकी रकम 2500रू. जिनकी कुल कीमत करीबन 40,000रू. मिला जिसे आरोपी के कब्जे से विधिवत् जप्त किया गया। आरोपी राहुल लहरे के विरूद्ध थाना सिविल लाईन मे धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में AccU प्रभारी निरीक्षक हरविन्दर सिंह, थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, सउनि0 भरत राठौर, आर0 सरफराज खान, विकास यादव, देवेन्द्र दुबे, राजेश नारंग, मनोज बघेल

तथा ACCU से प्रआर0 पुहुप, आर0 बलवीर सिंह, निखिल जाधव, अतुल सिंह, विवेक राय, सत्यप्रकाश पाटले की विशेष भूमिका रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!