छत्तीसगढ़

रायगढ़ : कई प्रदेशों में ठगी करने वाले रैकेट का मुख्य सरगना कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में….

दो टीमें दिगर प्रांत में ठग रैकेट से जुड़े आरोपियों की कर रही तलाश

रायगढ़ :– कोतवाली पुलिस द्वारा इंटर स्टेट ठगी रैकेट चलाने वाले गैंग के मुख्य सरगना निगम पंडा उर्फ सुजय चटर्जी को जाल बिछाकर गंगा नर्सिंग होम में नगदी रूपयों के साथ पकड़ा गया है । इस गैंग द्वारा शहर के नामचीन डॉक्टर बेद प्रकाश पटेल की बेटी को मेडिकल कॉलेज रिम्स झारखंड में एडमिशन कराने के नाम पर ₹30,00,000 की डील कर डॉक्टर से 26,68,020 रुपए धोखाधड़ी कर प्राप्त किये थे , ₹400000 लेना शेष था। आरोपी से नगदी ₹1,00,000, फर्जी आइडेंटी कार्ड व अन्य डॉक्यूमेंट की जब्ती की गई है, कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी का दो दिन पुलिस रिमांड लिया गया है, ठग गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की पतासाजी के लिये दो टीमों को दिगर राज्य रवाना किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह 26 लाख की ठगी को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा एवं सीएसपी रायगढ़ अविनाश सिंह ठाकुर, कोतवाली टी.आई. एस.एन सिंह से आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पतासाजी को लेकर चर्चा किया गया । दूसरी ओर सायबर टीम द्वारा पीड़ित पक्ष से आरोपियों के मोबाइल नम्बर लेकर उनका लोकेशन निकालकर अधिकारियों को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर आरोपियों के ठगी के तरीके को देखते हुए कोतवाली तथा साइबर एक्सपर्ट स्टाफ की तीन अलग-अलग टीमें निगम पंडा व उसके साथियों के पतासाजी के लिये रायपुर तथा दिगर प्रांत रवाना किया गया ।

साथ ही डॉक्टर पटेल को विश्वास में लेकर कहा गया कि निगम पंडा को 30 लाख की डील का शेष रकम 4 लाख लेने के लिए अपने नर्सिंग नर्सिंग होम में बुलाये जिस पर डॉक्टर पटेल द्वारा दिनांक 29.11.2020 को निगम पंडा को 4 लाख रूपये लेने रायगढ़ कॉल कर बुलाये और कोतवाली पुलिस को सूचना दिये । एक्जेक्ट समय पर कोतवाली टी.आई. द्वारा अपनी टीम के साथ गंगा नर्सिंग होम में रेड किया गया और आरोपी सुजय चटर्जी उर्फ निगम पंडा पिता मनोरंजन उम्र 40 वर्ष 501 दक्षिणराय नगर थाना बांसद्रोणी कलकता (प.बं) को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी से पूछताछ कर उसके अपराध स्वीकृति पश्चात आरोपी से एक लाख रूपये नगद, 03 मोबाईल, डॉक्टर पटेल की बेटी के डक्युमेंट तथा 05 आईकार्ड जिसमें 3 ID कार्ड में अलग-अलग नाम हैं । आरोपी को थाना कोतवाली के अप.क्र. 926/2020 धारा 420, 34 भादंवि दर्ज अपराध में गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है । आरोपी तथा उसके साथियों के बैंक एकाउंट आदि की जानकारी ली जा रही है तथा दो टीमें इसके अन्य साथियों की दिगर प्रान्त में पतासाजी कर रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!