छत्तीसगढ़

सीपत : बरातियों द्वारा किये गये मारपीट के 10 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बेल्ट एवं लकड़ी का फंटा जप्त..

सीपत : दिनांक 22.04.2023 को रात्रि करीबन 10.00 बजे ग्राम उरैहापारा नगोई थाना सरकंडा से एवं ग्राम करही निरतू से बारात आये ग्राम उरैहापारा के बराती राजाशंकर अपने अन्य 09 बराती साथीगण के द्वारा प्रार्थी राधेश्याम सूर्यवंशी पिता स्व. अवध राम उम्र 60 साल निवासी ग्राम बाम्हू थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.) के पुत्र करन को मोबाइल को मोबाईल चोरी किया है कहते हुए घर में जबरन घुस कर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का, बेल्ट, लकडी के फंटा से मारपीट किये जिससे प्रार्थी राधेश्याम की पत्नी निर्मला बेटी भारती सूर्यवंशी, लड़का विकास कुमार, विनय कुमार, मेरा भाई पुनीलाल एवं भाई बहू त्रिवेणी बाई को चोंट आई, जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध क्रमांक 281/2023 धारा 294,506,323,427,452,34 भा.दं.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, हालात वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पश्चात अज्ञात अरोपियों का पतासाजी कर त्वरित कार्यवाही करने टीम गठित कर अज्ञात 09 अन्य आरोपियों का पतसाजी विवेचना के दौरान किया गया व

आरोपीगण 1- राजाशंकर लिबर्टी पिता नारायण प्रसाद उम्र 35 साल 2 – रामू लाल सूर्यवंशी पिता फूल साय उम्र 48 साल 3–अर्जुन लाल सूर्यवंशी पिता रूंगन लाल उम्र 59 साल 4 – अनिरूद्ध सूर्यवंशी पिता मंशा राम उम्र 26 साल 5 – सहदेव सूर्यवंशी पिता रूंगन लाल उम्र 43 साल 6 – अमृत लाल सूर्यवंशी पिता स्व. बिसाहू राम उम्र 21 साल 7–अमन कुमार सूर्यवंशी पिता संतोष कुमार उम्र 21 साल 8 शिव चरण लिबर्टी उम्र 43 साल निवासी स्व. राममनोहर 9- प्रदीप कुमार लिबर्टी पिता दिलहरण लिबर्टी उम्र 24 साल 10- राम अवतार सूर्यवंशी पिता स्व. गंगाराम उम्र 45 साल सभी निवासी ग्राम उरैहापारा (नगोई) थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करने से दिनांक 15.05.2023 को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग बेल्ट एवं एक लकड़ी का फंटा को आरोपीगण से जप्त किया गया जाकर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!