छत्तीसगढ़

जिंदल कोल गेट से चोरी हुई पिग आयरल लोड ट्रक की बरामदगी में कोतरारोड़ पुलिस को मिली सफलता……

रायगढ़ । दिनांक 02.01.2022 के रात्र‍ि थाना कोतरारोड़ में ट्रांसपोर्टर फुलेन्दर सिंह (उम्र 57 वर्ष) निवासी कालिन्दी कुन्ज जुटमिल रायगढ के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध ट्रक समेत 25.550 टन पिग आयरन चोरी का अपराध कायम किया गया था। कोतरारोड़ थाना प्रभारी टीआई चमन सिन्हा द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के दिशा निर्देशन मार्गदर्शन पर चोरी के वारदात के तुरंत बाद घटनास्थल जिंदल ट्रांसपोर्ट नगर कोयलागेट के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को घटना समय के बाद से चेक करते गये जिससे वाहन के पूंजीपथरा की ओर जाने का पता चला थाना प्रभारी कोतरारोड द्वारा थाना प्रभारी पूंजीपथरा, तमनार को घटना की जानकारी देकर अपने सक्रिय मुखबिरों को माल मुलिज्म की पतासाजी के लिए सूचना कहा गया , इसी दरम्यान मुखबिर द्वारा ग्राम गोदगोदा जंगल अंदर एक ट्रक को लावारिश हालत में खड़ी होने की सूचना दिया गया , जिस पर तत्काल टीआई चमन सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक डीपी भारद्वाज एवं हमराह स्टाफ के साथ गोदगोदा जंगल से वाहन CG 13 D 8999 की मय पिग आयरन बरामदगी कर थाना लाया गया है । कोतरारोड़ पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुट गई है । कोतरारोड़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लाखों की क्षति से प्रार्थी को बचाया जा सका ।

घटना के संबंध में ट्रांसपोर्टटर द्वारा थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 01/01/2022 के शाम को मोनेट नहरपाली से पिग आयरन ट्रक क्र0 CG 13 D 8999 मे 25.550 टन लोड कर बंजारी मंदिर बी0एस0 स्पंज के लिए चालक मुकेश चौरसिया निकला था, रात होने से चालक ट्रक को लोड हालत मे जिंदल ट्रांसपोर्ट नगर कोयलागेट के पास 10/00 बजे रात्र‍ि खडी कर अपने रूम गोरखा चला गया था । दिनांक 02/01/2022 के सुबह 06/00 बजे चालक मुकेश चौरसिया इसे फोन करके बताया कि ट्रक चोरी हो गई है । ट्रक क्र0 CG 13 D 8999 की कीमत 10,50,000 रूपये एवं ट्रक में लोड पिग आयरन वजन 25.550 टन कीमती 11,75,812 रूपये कुल जुमला कीमती 22,25,812 रूपये को कोई अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट अप.क्र. 02/2022 धारा 379 IPC दर्ज कर 24 घंटे के भीतर ट्रक की मय माल बरामदगी की गई है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!