छत्तीसगढ़राजनीति

मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन से आज भी महादेव सट्टा एप्प चल रहा है साँय-साँय : भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकसभा चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईओडब्ल्यू और एसीबी ने महादेव वेटिंग ऐप के मालिकों से 508 करोड रुपए की प्रोटेक्शन मनी लेने के मामले में उन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले में बघेल सहित 18 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। यह प्राथमिकी चार मार्च को दर्ज हुई है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “2021 से, IT, ED और CBI इस पर हैं, वे सभी स्थानों पर गए हैं और सभी को मेरा नाम लेने की धमकी दी है, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके…तब छत्तीसगढ़ सरकार जांच कर रही थी लेकिन ED ने हस्तक्षेप किया…अगर मैं कमजोर होता तो सभी एजेंसियां मेरे पीछे नहीं आतीं। सभी केंद्रीय एजेंसियां छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य में सबसे ज्यादा छापेमारी कर रही हैं…मुझे समझ नहीं आता कि वे डरे हुए क्यों हैं? उन्होंने अपने एक्स पोस्ट लिखा मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन से आज भी महादेव सट्टा एप्प चल रहा है साँय-साँय

पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा- लोकसभा के चुनाव घोषित हो चुके हैं. कांग्रेस पार्टी ने मुझे राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाया है. ये चर्चा बहुत पहले से शुरू हो गई थी. आज दिल्ली से एक खबर छपी, जिसमें EOW ने महादेव केस में मेरे नाम में भी FIR दर्ज की है. FIR की कॉपी आप देखेंगे तो ये 4 मार्च की कॉपी है. आज 17 तारीख है. FIR रायपुर की है, जिसे दिल्ली से प्रकाशित किया गया है. नियमों के मुताबिक FIR की कॉपी को तुरंत वेबसाइट में डाला जाता है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

भूपेश बघेल ने आगे कहा- FIR की कॉपी में 6वें नंबर पर मेरा नाम लिखा हुआ है. इसमें कई धाराएं लगाई गई हैं. इसमें महादेव ऐप के प्रमोटर और बाकी के नाम लिखे हैं, लेकिन FIR की कॉपी में नीचे कहीं मेरा नाम नहीं है. ये विशुद्ध रूप से राजनीतिक FIR है. इसमें दबावपूर्वक जबरन मेरा नाम डाला गया है. राजनीतिक प्रतिशोध के चलते FIR दर्ज की गई है

भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- महादेव ऐप मामले के बारे में सब जानते हैं. हमारी सरकार में सबसे पहले महादेव मामले में FIR हुई. सबसे पहले 2022 में पहली FIR दुर्ग में हुई. इसके बाद लगातार कुल 72 FIR दर्ज हुई और 450 लोगों को गिरफ्तारी हुई. कई गैजेट पकड़े गए. पूरे देश में सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही महादेव ऐप के खिलाफ कार्रवाई की गई. 1000 से अधिक खाते सीज किए. 2022 में हमने जुआ अधिनियम को कड़ा बनाया.

पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए इस प्रकार से चीजें लाई गई हैं. चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ऐसा किया गया, क्योंकि राजनांदगांव से उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है. लेकिन BJP राजनांदगांव का चुनाव हार चुकी है

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!