छत्तीसगढ़

महासमुन्द पुलिस द्वारा गांजा तस्करो पर लगातार कार्यवाही, 60 किलोग्राम गांजा के साथ 03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार…

महासमुन्द : थाना कोमाखान द्वारा आज दिनांक 01.03.2024 को हमराह स्टाफ के शासकीय वाहन क्रमांक CG 04 PG 3515 के पेट्रोलिंग पर सुवरमाल की ओर रवाना हुआ था कि जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक सिल्वर रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 07 AN 1095 में दो व्यक्ति एवं एक सिल्वर गोल्ड रंग की इनोवा कार क्रमांक CG 04 HD 5812 में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर उड़ीसा राज्य से बागबाहरा की ओर आ रही है कि सूचना पर कोमाखान चौखडी पहुंचे!बाद ओडिसा की ओर से बागबाहरा की तरफ एक सिल्वर रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 07 AN में दो व्यक्ति एवं कार के पिछे एक सिल्वर गोल्ड रंग की इनोवा कार क्रमांक CG 04 HD 5812 में एक व्यक्ति सवार होकर आये दोनो वाहन को रोककर नाम पता पूछने पर वाहन स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 07 AN 1095 के चालक ने अपना नाम मुकेश साहू पिता स्व0 रमेश साहू उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 09 कृष्णा नगर बजरंग चौक, बजरंग किराया भंडार, थाना सुपेला, भिलाई दुर्ग । एवं बगल सीट मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संपत सागर पिता मनहरण सागर उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 08 मिनिमाता चौक कृष्णा नगर, निर्मल सायकल के पास थाना सुपेला भिलाई दुर्ग । एवं इनोवा कार क्रमांक CG 04 HD 5812 के चालक ने अपना नाम नंद किशोर साहू पिता जोधाराम साहू उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 09 कृष्णा नगर, बजरंग चौक, विक्की किराना दुकान थाना सुपेला भिलाई दुर्ग का निवासी होना बताये एवं पुछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पुछताछ करने पर स्वीफ्ट डिजायर की पीछे डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गांजा को रखकर उड़ीसा राज्य से जबलपुर (म.प्र.) में बिक्री करने ले जाना बताये तथा इनोवा कार क्रमांक CG 04 HD 5812 को पायलेटिंग के लिये रखना व खाली होना बताये । आरोपीणों के संयुक्त कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 60 कि.ग्राम गांजा, घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 07 AN एवं इनोवा कार क्रमांक CG 04 HD 5812, चार नग मोबाईल, नगदी रकम 900 रूपये कुल जुमला कीमती 20,83900 जप्त कर सीलबंद किया गया। आरोपियों विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध थाना कोमाखान में अपराध क्रमांक 36/2024 धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया मामला अजमानतीय होने से आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गयी

नाम आरोपी

(01) मुकेश साहू पिता स्व0 रमेश साहू उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 09 कृष्णा नगर, बजरंग चौक, बजरंग किराया भंडार, थाना सुपेला, भिलाई दुर्ग ।

(02) संपत सागर पिता मनहरण सागर उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 08 मिनिमाता चौक कृष्णा नगर , निर्मल सायकल के पास थाना सुपेला भिलाई दुर्ग ।

(03) नंद किशोर साहू पिता जोधाराम साहू उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 09 कृष्णा नगर, बजरंग चौक, विक्की किराना दुकान थाना सुपेला भिलाई दुर्ग ।

1. जप्त संपत्ति

(1) तीन सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरे समरस किया मादक पदार्थ गांजा 60 किग्रा. कीमती 1200000 रूपये

(2) एक सिल्वर रंग का स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 07 AN 1095 कीमती 4,50000/- रूपये ।

(3) एक गोल्‍ड सिल्वर रंग का इनोवा कार क्रमांक CG 04 HD 5812 कीमती 4,00000/- रूपये ।

(4) 04 नग टच स्क्रीन मोबाइल कीमती 33,000 रूपये

(5)नगदी रकम 900 रूपये ।

कुल जुमला कीमती 20,83,900/- रूपये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!