छत्तीसगढ़

सुकमा में बड़ा नक्सली हमला, तीन जवान शहीद और 14 घायल, जवानों की शहादत को मुख्यमंत्री ने किया नमन, घायल जवानों के उचित इलाज के लिए दिये निर्देश…

छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले के सरहदी इलाके टेकलगुड़ेम में नक्सलियों ने मंगलवार को एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सीआरपीएफ कोबरा और DRG की संयुक्त जवानों की टीम पर नक्सलियों द्वारा फायरिंग करने से 3 जवान शहीद हो गए जबकि 14 जवान घायल हो गए हैं, जिसमें एक जवान की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा थाने के टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में शहीद 3 जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है। घटना में घायल जवानों के उचित इलाज के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए शासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने नये कैंप बनाये जा रहे हैं जिससे नक्सली बौखलाये हुए हैं और कायराना हरकत कर रहे हैं। हम नक्सलियों से लड़ाई दृढ़ता से जारी रखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों के प्रति हम कृतज्ञ हैं। हम उनकी शहादत को नमन करते हैं।

उल्लेखनीय है कि सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में नया कैंप स्थापित किया गया था। कैंप के नजदीक जोनागुडा-अलीगुडा की ओर गश्त के लिए कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी के जवान निकले थे।

 

 

 

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!