छत्तीसगढ़

फर्जी पुलिस बनकर सायबर फ्राड करने वाले 04 आरोपियों को कांकेर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

कांकेर : थाना चारामा और साईबर सेल कांकेर की संयुक्त टीम गठित कर अपराध विवेचना एवं आरोपी पता साजी हेतु मध्यप्रदेश रवाना किया गया। छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्य के पुलिस पोर्टल को खोलकर वहॉ के दर्ज हुए प्रकरण में दिये गये प्रार्थीयों के मोबाईल नम्बर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस अधिकारी बनकर उनके प्रकरण में कार्यवाही के नाम पर पैसों की मांग करना बताये। आरोपियों से 02 नग मोबाईल, 01 नग एटीएम कार्ड और 5700 रूपये नगद जप्त किया गया।

इसके अलावा जिला दुर्ग के हेमलता भारदी से 20000 रूपये, जिला बस्तर के तोकन शर्मा से 5000 रूपये, जिला मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के गणेश से 5000 रूपये, जिला दुर्ग के नरेन्द्र सेवते से 2000 रूपये, जिला बिलासपुर भोलाशंकर राठौर से 2000 रूपये, पेटीएम, फोन पे माध्यम से ठगी किया गया एवं जिला गरियाबंद के अरून दास वैसनव, जिला महासमुंद के भुपेद शर्मा, जिला सरगुजा के कदम बाई से भी पैसों की मांग किया गया। उप पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, थाना प्रभारी जितेन्द्र गुप्ता एवम साइबर सेल कांकेर का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी

(01) लवकेश यादव पिता पहलवान यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पृथ्वीपुर थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी मध्यप्रदेश।

(02) अनीत यादव उर्फ अन्नी पिता गौरीशंकर यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम महेला हाल  ओरछा रोड पृथ्वीपुर नेवारखेड़ा थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी मध्यप्रदेश।

(03) मनीष कुशवाह पिता बृज किशोर कुशवाह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम राजापुर थाना पृथ्वीपुर निवाड़ी मध्यप्रदेश।

(04) विजय कुशवाह पिता पप्पू उर्फ लक्ष्मण कुशवाह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बिन्दुपुरा थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी मध्यप्रदेश।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!