छत्तीसगढ़

ACCU बिलासपुर, नारकोटिक्स सेल एवं चकरभाठा पुलिस की कार्यवाही, युवक-युवतियां शराब के साथ ले रहे नशीली गोलियां, 4 ग्राम MDMA बरामद….

बिलासपुर : दिनांक 19/6/2022 को सूचना मिला की हाई प्रोफाइल ड्रग्स की सप्लाई के लिए अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति शहर के बाहरी क्षेत्र की ओर जाने वाली हाईवे का प्रयोग कर रहे हैं।

भूगोल क्लब बिलासपुर का मैनेजर राम अवैध मादक पदार्थ मौली की बिक्री के लिए सुबह आने वाला है

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के साथ टीम तैयार कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। कार्यवाही को संपादित कर रही टीम को बजरंग पेट्रोल पंप के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जिसे विधिवत सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर पार्टी ड्रग मौली, MDMA उपलब्ध होना बताया, आरोपी व्यक्ति पूर्ण सावधानी बरते हुए अवैध मादक पदार्थ को छुपा कर रखा था। जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया है।

जप्त मादक पदार्थ मिथाइल एनीडियोक्सी मेथामफेटामाइन, का होना पाया गया है।

जिसे आमतौर पर

एक्स्टसी या मौली

के रूप में जाना जाता है, मौली एक मनो-सक्रिय दवा है जो मुख्य रूप से मनोरंजक उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाती है। इसके प्रभाव से संवेदनाएं बढ़ना ऊर्जा बढ़ना, सहानुभूति और आनंद बढ़ना शामिल हैं।

आरोपी को यह मादक पदार्थ कहा से मिला और इसे खरीदने और उपयोग करने वालो की जानकारी एकत्र की जा रही है

आरोपी : योगेश द्विवेदी उर्फ राम पिता निलेश द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी पडरा, थाना चोरहटा जिला रीवा मध्य प्रदेश हाल मुकाम तिफरा

जप्ती 4 प्लास्टिक जिपर पैकेट में अवैध मादक पदार्थ Ecstacy/मौली/MDMA कुल वजन 4 ग्राम, नकदी रकम 2500 जुमला कीमती 42500₹

कार्यवाही में ACCU प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी चकरभाठा मनोज नायक, सिरगिट्टी थाना प्रभारी सागर पाठक, उप निरी प्रसाद सिन्हा, आ. हेमन्त सिंह प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ पाण्डेय, प्र आ प्रवीण पाण्डेय, गौकरण सिन्हा, राजेश सिंह, आकाश मनहर आदि शामिल रहे

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!