छत्तीसगढ़

4 वर्ष का नाबालिक बालक का अपहृत करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 01 लाख रूपये की फिरौती नहीं देने पर बालक को जान से मारने की दी धमकी..

दुर्ग : प्रार्थी अब्दुल हाफीस निवासी जोन 2 खुर्सीपार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की पावर हाउस चौक के पास भाई भाई धमाल बजाने की दुकान है जिसमे बाबा उर्फ सोमेश पटेल विगत 3 माह से धमाल बजाने का काम करता है। प्रार्थी को तनखा बतौर 5,000 रूपये देना था जिस हेतु प्रार्थी द्वारा बाबा उर्फ सोमेश पटेल को अपने दुकान बुलाया था। आरोपी प्रार्थी के घर परिवार से चीर परिचित था। आरोपी द्वारा दुकान न जाकर प्रार्थी के निवास स्थल गया जहां प्रार्थी का चार वर्षीय बालक खेल रहा था जिसे आरोपी ने अपने कब्जे में लेकर फरार हो गया ।

काफी समय हो जाने के बाद प्रार्थी की पत्नि अलफिया खान बाबा को फोन कर बोला कि बालक को घर लेकर आओ तब बाबा बोला कि बालक चाहिए तो 1 लाख रूपये दो नही तो मै बालक को जान से मार दुंगा कहने लगे तब प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना खुर्सीपार में अपराध क्रमांक 435 / 22 धारा 363 भादवि कायम किया गया। तत्काल वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग डॉ० अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल को घटना के संबंध में सूचना दी गई जिसपर वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा निर्देशित किया गया कि तत्काल टीम गठित कर अपहृत बालक का पता तलाश करे एवं प्रार्थी को साथ रख अधिक से अधिक जानकारी एकत्र रखे और सायबर सेल की मदद से तत्काल आरोपी पता साजी की जावे जिसपर उप निरीक्षक महेन्द्र जय सिंह एवं आरक्षक अमन शर्मा, सुभाष यादव, पंकज सिंह, हेमंत साहू, संदीप कुर्रे को प्रार्थी के साथ आरोपी पता तलाश हेतु रवाना किया गया ।

एवं रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड जिले से बाहर रहने वाले स्थानो पर भी चेकिंग प्वाइंट लगाया गया। पता तलाश के दौरान प्रार्थी को लगातार आरोपी से जरिए मोबाईल बातचीत करने कहा गया एवं आरोपी के मोबाईल नम्बर का टावर लोकेशन सायबर सेल से प्राप्त किया गया । जो आरोपी के निवास स्थाल उरला चरोदा के आसपास का होना पाया गया। आरोपी की गृहग्राम पहुचने पर पता तलाश किये जाने पर आरोपी अपने घर से फरार था एवं अपहृत बालक आरोपी के निवास स्थल ग्राम उरला में पाया गया जिसे तत्काल अभिरक्षा मे लेकर परिजनो के सुपुर्द किया गया।

आरोपी पतासाजी की जा रही थी आरोपी के अन्य मित्र परिजन आदि के स्थलो को ज्ञात कर रेड कार्यवाही की गई । किन्तु आरोपी नही मिला देर रात्रि आरोपी के मोबाईल का टावर लोकेशन टाटीबंद रायपुर होने से दबिश दी गई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध धारा कबुल किये जाने से गिर कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जाता है।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!