छत्तीसगढ़

सावधान रहें पेट्रोल पंप एवम गैस एजेंसी के नाम से आया sms कर देगा आपका खाता खाली..

दोस्तो ठगी का यह तरीका दिल्ली ,पंजाब एवम महाराष्ट्र में रिपोर्ट की गई है ।पिछले कुछ दिनों से लोगों के फ़ोन पर पेट्रोलपंप एवम गैस एजेंसी के डीलरशिप के नाम पर sms भेजे जा रहे है।इसमें एक लिंक होता है ,जिसमे अपनी डिटेल भरने को कहा जाता है।

इस प्रकार की ठगी में उन लोगों को ठगी का निशाना बनाया जाता है जो सरकारी आयल मार्केटिंग जैसे इंडियन ऑयल एच पी सी एल ,बी पी सी एल ,का पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी लेना चाहते है ,ऐसे लोगों को व्हाट्सएप या sms ,ई मेल के जरिये संपर्क करके रजिस्ट्रेशन या एन ओ सी के बहाने ऑन लाइन पैसे ट्रांसफर कराए जाते है।।

इससे संबंधित किसी भी प्रकार के sms ,फ़ोन कॉल्स या ई मेल विश्वाश न करे पहले इनकी सत्यता की जांच कर ले ।

सावधान रहें सुरक्षित रहे।
बालोद पुलिस

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!