छत्तीसगढ़

सूरजपुर : अब गुनहगारों पर रहेगी हाईटेक पुलिस की नजर, आरक्षकों को दिलाई जा रही ट्रेनिंग…

सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अब थाना-चौकी में पदस्थ आरक्षकों को पुलिस की कार्यप्रणाली में सूचना प्रौधोगिकी की क्षमता बढ़ाने के लिए क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) सहित कम्प्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर में एसआई नीलाम्बर मिश्रा एवं प्रधान आरक्षक मनीष पन्ना के द्वारा दिया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब गुनहगारों का बचना इतना आसान नहीं होगा… क्योंकि अब गुनाह करने वालों पर हाईटेक पुलिस की नजर रहेगी। सीसीटीएनएस में ऑनलाईन प्रथम सूचना पत्र के दर्ज होते ही अपराधी की सारी जानकारी सर्वर में अपलोड हो जाती है और एक क्लीक में पूरी जानकारी हमें मिल जाती है। कर्मचारियों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है ताकि थाना-चौकी के कार्यो एवं जानकारी तैयार करने में गुणवत्ता आएगी और कम समय में जानकारी तैयार की जा सकेगी।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!