छत्तीसगढ़

रायगढ़ : लिफ्ट लेकर साथ आया व्यक्ति कार चोरी कर हुआ फरार, पूंजीपथरा पुलिस की कोरबा में गिरफ्तार….

रायगढ़ में रहने वाले चैतन दास महंत को अपनी i10 कार में लिफ्ट देना उस समय भारी पड़ गया, जब उसके साथ लिफ्ट लेकर आया युवक मौका देखकर उसकी कार चोरी कर फरार हो गया । पूंजीपथरा पुलिस आरोपी को कोरबा से गिरफ्तार कर कार समेत रायगढ़ लाया गया है ।

जानकारी के अनुसार ग्राम घिवरा, जिला जांजगीर चाम्पा वाला चैतनदास पिता महेत्तर दास (उम्र 30 साल) ढिमरापुर चौंक रायगढ़ में रहकर प्रायवेट जॉब करता था । दिनांक 14.07.2021 को चैतन रायगढ आटो डील से सेकेण्ड हेण्ड i10 CG 13 U 1500 खरीदा था । दिनांक 15.07.2021 को चैतन अपनी कार से जामपाली घरघोडा जा रहा था । रास्ते में लाखा के पास सुनील यादव मिला जिससे चैतन की पहले भी एक-दो बार मुलाकात हुई थी । सुनील यादव लिफ्ट लेकर चैतन की कार में बैठा रास्ते में बंजारी मंदिर के पास चैतन कार खड़ी कर कार की चाबी गाड़ी में छोड़कर मंदिर दर्शन करने गया । वापस आकर देखा तो कार और सुनील यादव दोनों नहीं थे । चैतन को पूरा संदेह था कि सुनील यादव ही उसकी कार चोरी कर भाग गया है । चोरी की रिपोर्ट चैतनदास महंत दिनांक 18/07/2021 को थाना पूंजीपथरा में दर्ज कराया, जिस पर संदेही सुनील यादव के विरूद्ध अप.क्र. 217/2021 धारा 379 भादवि दर्ज कराया ।

थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह द्वारा संदेही सुनील यादव का पता लगाया गया, संदेही ग्राम कटरापाली थाना तमनार का रहने वाला है, पुलिस पार्टी संदेही के घर जाकर दबिश दी जो घटना के बाद से फरार था । इसी बीच सुनील यादव के कोरबा में छिपे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस पार्टी जिला कोरबा के थाना कटघोरा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम तुमान से गिरफ्तार कर कार समेत रायगढ़ लाया गया ।

आरोपी सुनील यादव पिता मेघनाथ यादव उम्र 23 साल निवासी कठरापाली थाना तमनार जिला रायगढ़ को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पूंजीपथरा कृष्णकांत सिंह के साथ सहायक उप निरीक्षक सिमसोन मिंज, आरक्षक अनूप मिंज, उद्धो पटेल, विद्या सिदार थाना पूंजीपथरा की अहम भूमिका रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!