छत्तीसगढ़

रायगढ़ : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, चौकी खरसिया पुलिस की कार्यवाही…

रायगढ़ : दिनांक 01/09/2021 को आईटीआई कॉलोनी, खरसिया से चोरी हुए मोटरसाइकिल के मामले में चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,जिनसे चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई है ।रिपोर्टकर्ता चिराग अग्रवाल निवासी खरसिया बताया कि दिनांक 01.09.2021 को फर्म का कर्मचारी कर्मचारी राजकिरण खुंटे इनकी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स सीजी 13 एस-4337 को लेकर आईटीआई कॉलोनी आया था, जहां मोटर सायकल को रोड़ किनारे खड़ीकर मार्केट गया, कुछ देर बाद मार्केट से आया तो मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था । मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने चौकी खरसिया पहुंचा और चौकी प्रभारी जी.पी. बंजारे को आईटीआई कालोनी के पास से मोटर सायकल की चोरी होना बताया । चौकी प्रभारी मुखबीर लगाकर स्टाफ से पतासाजी कराया गया, मुखबीर द्वारा चंद्र कुमार चौहान निवासी भालूनारा एवम खुलेश्वर राठिया मिलकर मोटरसाइकिल की चोरी करना बताएं जिस पर संदेही चंद्र कुमार चौहान को तलब कर उससे कड़ी पूछताछ किया गया जिसमें चंद्र कुमार चौहान घटना दिनांक को अपने साथी खुलेश्वर राठिया के साथ मिलकर मोटरसाइकिल की चोरी करना और खुलेश्वर राठिया निवासी झींटीपाली के यहां मोटरसाइकिल को छुपा कर रखना बताया । संदेही चंद्र कुमार चौहान के मेमोरेंडम पर चोरी गई मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स सीजी 13 एस-4337 कीमती ₹10,000 को बरामद कर आरोपी 1-चंद्र कुमार उर्फ चंदू चौहान पिता विदेशी राम चौहान उम्र 22 साल निवासी रामनगर भालू नारा थाना खरसिया 2- खुलेश्वर राठिया पिता सुखराम राठिया उम्र 20 साल निवासी झींटीपाली थाना भूपदेवपुर को गिरफ्तार कर अप.क्र. 539/2021 धारा 379 IPC में रिमांड पर भेजा गया है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!