छत्तीसगढ़

मेहनत-मशक़्क़त और नौकरी से मोहभंग, शॉर्टकट से रूपये कमाकर आगे बढ़ने की लालसा..रायगढ़ पुलिस के हाथ आये साइबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन शातिर आरोपी…. क्रेडिट कार्ड बंद कराने और केवाईसी अपडेट के नाम पर कॉल कर करते थे ठगी….

रायगढ़ । एसएसपी श्री सदानंद कुमार के कुशल दिशा निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस द्वारा एक और सायबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के 3 सदस्यों को झारखंड़ के सारठ थानाक्षेत्र से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया है । एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा एवं साइबर सेल के पर्यवेक्षण अधिकारी एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में आरोपियों के तरीका-ए-वारदातों पर फोक्स कर आरोपियों के नेटवर्क क्षेत्र को चिन्हिांकित कर एसएसपी रायगढ़ को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन पर आरोपियों की धरपकड़ के लिये कार्ययोजना बनाई गई ।

इसी क्रम में गत एसएसपी श्री सदानंद कुमार द्वारा ऑनलाइन ठगी, चिटफंड मामलों में आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी के लिए सीएसपी रायगढ़ श्री अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम दिगर रवाना किया गया था।

साइबर सेल रायगढ़ की टीम ने थाना कोतवाली एवं कोतरारोड में पंजीबद्ध किये गये ऑनलाइन फ्रॉड मामलों के आरोपियों का झारखंड के जामताड़ा और देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र में लोकेट् किये, टेक्निकल एनालिसिस पर इन दोनों क्षेत्रों में आरोपियों के सक्रिय होकर साइबर नेटवर्क चलाना स्पष्ट हुआ । रायगढ़ पुलिस की टीम द्वारा जामताड़ा के झिलूवाटोला में पहली रेड कार्रवाई किया गया, जहां से कोतवाली ऑनलाइन ठगी मामले के 4 आरोपी- राजेश मंडल, दुर्योधन मंडल, सुरेश मंडल और निसार अंसारी को पकड़ा गया ।

जामताड़ा से नजदीकी सारठ क्षेत्र में सक्रिय साइबर ठगों का दूसरा गैंग रायगढ़ पुलिस की दबिश की सूचना पर चौकन्ने होकर सारठ से फरार हो गये । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिये उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल के साथ साइबर सेल और कोतरारोड़ की टीम को निर्देशित किया गया जो आरोपियों के सारठ से पीछा करते हुए पटना (बिहार) पहुंची । इस बार भी पुलिस की घेराबंदी से पहले आरोपी पटना से अपना लोकेशन चेंज कर अपने गृहग्राम सारठ की ओर रवाना हुये । इस बार पुलिस टीम ने थाना कोतरारोड़ के ऑनलाइन ठगी मामले के वांछित आरोपियों की सारठ थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर 3 आरोपी – वाहिद अंसारी उर्फ साबा, नाजिर अंसारी उर्फ बुटान और मोहम्मद अजीमुद्दीन उर्फ अजीम तीनों निवासी ग्राम नवादा थाना सारठ जिला देवघर (झारखंड) को हिरासत में लिया गया । आरोपियों ने कोतरारोड़ में दर्ज ऑनलाइन ठगी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये हैं ।

आरोपियों के ठगी का तरीका-

आरोपियों ने बताया कि ये देश भर में फर्जी कस्टमर केयर और बैंक अधिकारी बनकर लोगों को कॉल कर ठगी करते हैं । ये लोगों को मोबाइल पर कॉल कर क्रेडिट कार्ड का केवाईसी करा लीजिए नहीं तो चार्ज कटेगा, क्रेडिट कार्ड को बंद करा लीजिए बेवजह पैसे कट रहे हैं कहकर बैंक अधिकारी बनकर बात करते और क्रेडिट कार्ड का नंबर प्राप्त कर अन्य जानकारी पूछा करते हैं । जैसे ही व्यक्ति इनके झांसे में आ जाता उनके मोबाइल पर एक एप्लीकेशन लिंक शेयर करते हैं जिसके बाद क्रेडिट कार्ड से कितने रुपए का लोन लिया जा सकता है उसकी जानकारी प्राप्त कर उस व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से इतने रुपए का लोन लेने एप्लीकेशन में इनकेस के माध्यम से दूसरे व्यक्ति के बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर कर निकाल लेते थे ।

उन्होंने पिछले माह छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के थाना कोतरारोड़ क्षेत्र के मेहर लाल पटेल नाम के व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी कर ₹3,54,000 धोखाधड़ी कर प्राप्त करना बताये हैं । अपने धोखाधड़ी के काम के लिए फर्जी सिम और दूसरे के नाम पर मोबाइल खरीद कर रखे हैं । उन्हीं मोबाइल सेट से नाम बदल-बदल कर कॉल करते हैं । आरोपियों के पास से कुल 6 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइल की जब्ती की गई है । ये अपने काम करने वाले स्थान के आसपास अपने लड़के (मुखबिर) लगाये रखते हैं, जो पुलिस के आने की सूचना देने पर अपना ठिकाना तत्काल बदल देते हैं । इनके गिरोह में अधिकांश युवक हैं, सबका अलग-अलग काम हैं ।

मेहनत-मशक़्क़त और नौकरी से मोहभंग, शॉर्टकट से रूपये कमाकर आगे बढ़ने की लालसा-

आरोपियों ने बताया कि इनके जान परिचित के लोग साइबर ठगी कर अच्छा खासा रुपए बना लिए हैं । इनका कामकाज, नौकरी से मोहभंग हो गया है, शॉर्टकट में जल्द से जल्द आगे बढ़ने के लिए गांव के कुछ लोगों से ऑनलाइन फ्रॉड करना सीखें । आरोपियों ने बताया कि आरोपियों अब तक सैकड़ों व्यक्तियों से ऑनलाइन ठगी कर लाखों रुपए प्राप्त कर चुके हैं, इन रूपयों से गांव में पक्के मकान बनवा रहे हैं ।

कोतरारोड़ ऑनलाइन ठगी का मामला-

दिनांक 31.03.2023 को थाना कोतरारोड़ में ग्राम नौरंगपुर का मेहरलाल पटेल आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके मोबाइल पर दिनांक 02.03.2023 को उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर 969364XXXX व 892618XXXX से फोन किया जिसने अपने आपको पुणे (महाराष्ट्र) मेन ब्रांच का मैनेजर बताकर बोला कि “आप अपना क्रेडिट कार्ड क्यों चला रहे हो बेवजह पैसा कट रहा है । उसको ब्लाक करा लो । “ इतना कहकर उसने नाम, पता, आधार कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड का नंबर पूछा और क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देकर मोबाइल पर आया हुआ OTP पूछा जिसे बताने के बाद जानकारी मिला कि अज्ञात व्यक्ति ऑनलाइन पीड़ित के नाम से युनियन बैक शाखा से 3,54,000/- रूपये का लोन दर्शाकर रूपये कैश निकाल लिया गया है ।

पीड़ित के आवेदन पर थाना कोतरारोड़ में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अप.क्र. 185/2023 धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । अपराध विवेचना में आरोपी – वाहिद अंसारी उर्फ साबा, नाजिर अंसारी उर्फ बुटान और मोहम्मद अजीमुद्दीन उर्फ अजीम तीनों निवासी ग्राम नवादा थाना सारठ जिला देवघर (झारखंड) द्वारा ठगी के साक्ष्य मिलने पर आरोपियों को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया जिन्हें न्यायालय पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया जिसकी अवधि समाप्त होने के पूर्व आज न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड लिया गया है ।

साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी एवं एसडीओपी धर्मजयगढ़ दीपक मिश्रा, कोतरारोड़ थाने की सुपरविजन अधिकारी डीएसपी निकिता तिवारी एवं गठित टीम के नेतृत्वकर्ता सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के उचित मार्गदर्शन, कार्यवाही में आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल (थाना कोतवाली), उप निरीक्षक गिरधारी साव (थाना प्रभारी कोतरारोड़), सहायक उप निरीक्षक कमल सिंह राजपूत (थाना कोतरारोड़), इगेश्वर यादव (थाना कोतवाली), प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन (थाना चक्रधरनगर), महिला प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना(थाना पुसौर), साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक प्रशांत पंडा, प्रदीप तिवारी, साविल चन्द्रा, नवीन शुक्ला, महिला आरक्षक मेनका चौहान, उद्धव मांझी (थाना कोतवाली) की सराहनीय भूमिका रही है ।

गिरफ्तार आरोपी –

(1) वाहिद अंसारी उर्फ साबा अहमद हुसैन उम्र 28 साल

(2) नाजिर अंसारी उर्फ बुटान पिता मंसूर मिया उम्र 28 साल

(3) मोहम्मद अजीमुद्दीन उर्फ अजीम पिता मोहिबुल्ला मिया तीनों निवासी ग्राम नवादा थाना सारठ जिला देवघर (झारखंड)

जप्ती- घटना में प्रयुक्त 06 मोबाइल ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!