छत्तीसगढ़

मारूती ईको कार से मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार…

जशपुर : चेकिंग के दौरान आज दिनांक 13.09.2022 को चेक पोस्ट में तैनात पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक मारूती इको कार क्र. ओ.डी. 15 यू 6632 में कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा रखकर विक्रय करने हेतु ओड़िसा की ओर से तपकरा होते हुये उत्तर प्रदेष की ओर जाने वाले हैं, इस सूचना पर नाकाबंदी कर मुखबीर के बतायेनुसार ओड़िसा की ओर से लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट एक मारूती इको कार क्र. ओ.डी. 15 यू. 6632 तेज गति से आया, जिसे बेरियर के पास रोका गया एवं वाहन में सवार व्यक्तियों से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन की तलाषी लेने पर तीन बड़े बैग में छिपाकर रखे 28 पैकेट मादक पदार्थ गांजा 28 किलो 400 ग्राम कीमती रू. 02 लाख 80 हजार रू. एवं तस्करी में कार कीमती 03 लाख रू. मिलने पर जप्त गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।

आरोपियों का कृत्य धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने पर आरोपीगण 1-बोनूबादी उम्र 35 साल निवासी गुलावन थाना धनुपाली जिला संबलपुर (ओड़िसा), 2-साहिल बोध उम्र 30 साल निवासी तुम्बेधा थाना छीन्दुरपंख जिला संबलपुर (ओड़िसा), 3-अलाउद्दीन उम्र 62 साल निवासी दराईपारा थाना धनुपाली जिला संबलपुर (ओड़िसा) को दिनांक 13.09.2022 को गिरफ्तार किया गया है, एवं घटना में शामिल एक अन्य 15 वर्षीय अपचारी बालक से पूछताछ उपरांत बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!