छत्तीसगढ़

महासमुन्द : ओडिसा राज्य से अवैध गांजा तस्करी करते 03 आरोपी गिरफतार, स्वीफ्ट डिजायर जप्त

महासमुन्द : दिनांक 14.09.2022 को मुखबीर सूचना तस्दीक पर ग्राम पलसापाली बैरियर पदमपुर रोड में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि तभी ओडिसा पदमपुर रोड की तरफ से एक संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG04 HY 8500 आते दिखा जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे जिसे रोककर पुछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम- अजय ऊर्फ चक्रधर यादव पिता सुरेश यादव उम्र 25 साल सा0 दिक्षा नगर गुडियारी रायपुर छ0ग0 तथा साथ में बैठे व्यक्ति संदीप साहू पिता भरत साहू उम्र 22 साल सा0 बेरला बोहारडीह जिला बेमेतरा छ0ग0 एवं विकाश देशमुख पिता असवंत देशमुख उम्र 24 साल सा0 चुकाभट्ठी रोड गुडियारी थाना गुडियारी रायपुर छ0ग0 का रहने वाला बताये

उक्त कार के पिछे डिक्की में पीले रंग के बोरी में रखे सामान से गांजा जैसे पदार्थ का गंध आ रहा था एवं तीनों व्यक्तियो का हरकत संदिग्ध लगने से हमराह स्टाफ द्वारा चारो तरफ से घेराबंदी कर गांजा के गंध के बारे में पुछताछ करने पर बोरी में गांजा रखना बताये कि आरोपियों के कब्जे से 01. एक पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी में 14 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 300000 रूपये 02.वाहन डिजायर क्रमांक CG04HY 8400 किमती 500000 रूपये04. 3 नग मोबाईल किमती 15000 रूपये 04. नगदी रकम 2400 रूपये। कुल जुमला किमती 817400 रूपये को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।

आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20(ख), 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!