छत्तीसगढ़

बिलासपुर : स्वयं को पुलिस वाला बताकर सोना ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार..बजाज फिनसर्व फाइनेंस कंपनी का मैनेजर भी था ठगी करने में शामिल..

बिलासपुर : आरोपी योगेंद्र अनंत निवासी पामगढ़ दिनांक 9/11/00 से 24/11/22 तक लगातार तीन बार ऐटी ज्वेलर्स तार बहार बिलासपुर गया और स्वयं को पुलिस कर्मचारी बताया जबकि आरोपी योगेंद्र अनंत किसी भी पुलिस बल से नहीं है। आरोपी योगेंद्र अनन्त ने सोने की तीन चैन पसंद कर दुकान से ले लिया और पेमेंट के लिए चेक दिया था। पेमेंट के लिए जो चेक दिया था उसे आहरण नहीं कराने तथा कैस देकर चेक वापस ले जाने की बात बोला था। लेकिन काफी दिनों तक आरोपी नहीं आया और फोन भी उठाना बंद कर दिया था। तब प्रार्थी प्रकाश शर्मा सत्यनारायण शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी लिंक रोड बिलासपुर की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था।

आरोपी योगेंद्र अनंत को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। उक्त सोना को बजाज फिनसर्व फाइनेंस कंपनी के मैनेजर देवेंद्र राजपूत को देना बताया, देवेंद्र राजपूत उक्त सोना को ऑक्शन का सोना बताकर अमित गांधी को बेचने का प्रयास कर रहा था और किंतु ऑक्शन पेपर नहीं देने पर अमित ने सोना का सौदा नहीं किया था।

आरोपी योगेंद्र अनंत के पास अन्य दुकानों के बिल मिले हैं और इस बात की भी जानकारी मिली है कि आरोपी स्वयं को भिन्न भिन्न जगहों पर क्राइम ब्रांच का स्टाफ बता कर ठगी किया है, तारबाहर थाना प्रभारी बताकर भी ठगी करने का प्रयास में पेटशॉप से पामेरियन डॉग ले गया था जिसे वापस कराया गया है। इस संबंध में विवेचना किया जा रहा है आरोपी योगेंद्र अनंत और देवेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

नाम आरोपी 1. योगेंद्र अनंत पिता जी.आर.अनंत उम्र 37 वर्ष वर्तमान पता विनोबा नगर बिलासपुर स्थाई पता पामगढ़ जिला जांजगीर 2. देवेंद्र राजपूत पिता जनक सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष पता कतियापारा संतोषी मंदिर के पीछे बिलासपुर बजाज फिनसर्व फाइनेंस कम्पनी

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!