छत्तीसगढ़

जशपुर : योजनाबद्ध तरीके से षड़यंत्र कर ठगी करने वाले हेल्थ एसोसियेशन (राहा) संस्था के पूर्व मैनेजर घरघोड़ा से किया गिरफ्तार..

जशपुर : प्रार्थिया एलिजावेथ नल्लूर उम्र 70 वर्ष डायरेक्टर हेल्थ एसोसियेशन (राहा) ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 31.07.2021 को दिन में करीब 01ः00 बजे (राहा) में मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम के पूर्व मैनेजर रामानंद सिंह द्वारा अपने साथी राकेश गुप्ता से योजनाबद्ध तरीके से मिलकर प्रार्थिया के कार्यालय में आकर राकेश गुप्ता को रामानंद सिंह द्वारा आयकर अधिकारी होना बताते हुये इनके पूरे कार्यालय को आयकर अधिकारियों द्वारा घेर लिया जाना कहते हुये प्रार्थिया के कार्यालय में रखे नगदी रकम 30 लाख रू. को ठगी कर अपने साथ ले गये। प्रकरण में जॉंच उपरांत आरोपियों के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 419, 420, 120(बी) भा.द.वि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण के आरोपी राकेष गुप्ता को पूर्व में दिनांक 14.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। घटना का सहआरोपी रामानंद सिंह फरार था, जिसकी लगातार पता-तलाश की जा रही थी।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से फरार आरोपी के घरघोड़ा में होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक एन.एल. राठिया द्वारा टीम गठित कर टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। आरोपी से पूछताछ दौरान उसके बैंक खाता के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया, आरोपी द्वारा दिनांक 03.08.2021 को 02 लाख रू. एवं दिनांक 06.09.2021 को 01 लाख रू. नगद अपने खाता में जमा करना पाया गया। *आरोपी रामानंद सिंह उम्र 45 साल निवासी लकड़छपरा रसूलपुर जिला सारन (बिहार) हाल निवासी पत्थलगांव* का कृत्य धारा 419, 420, 120(बी) भा.द.वि. का पाये जाने से उसे दिनांक 18.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक एन.एल.राठिया, उ.नि. ललित नेगी, आर. 530 बलराम साय पैंकरा, आर. 452 अभिल राम, आर. 118 लवकुमार चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!