छत्तीसगढ़

बिलासपुर : लूटपाट करने वाले 04 आरोपी सरकंडा पुलिस के गिरफ्त में, ड्यूटी से वापस आते वक्त सुनसान स्थान पर दिए लूटपाट की घटना को अंजाम..

बिलासपुर : प्रार्थी मनोज सूर्यवंशी निवासी मोपका ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिरगिट्टी में काम करता है रोज की तरह दिनांक 9-8- 2023 को सिरगिट्टी से काम करके रात्रि में सुबह करीबन 4:20 बजे वापस अपने घर अपनी मोटरसाइकिल से मोपका आ रहा था की तोरवा चौक गणेश मेडिकल स्टोर के पास एक पल्सर मोटरसाइकिल में तीन व्यक्ति रोड किनारे खड़े थे प्रार्थी जब तोरवा छठ घाट पुलिया पहुंचा तब उक्त पल्सर में तीनों व्यक्ति उसका पीछा करते हुए उसे ओवरटेक करके आगे बढ़े जिसमें से दो व्यक्ति छठ घाट के आगे तिराहा के पास उतर गए और प्रार्थी को रोकने का प्रयास किये प्रार्थी डर में जब आगे बढ़ा तो उसकी गाड़ी की चाबी को लूट लिए जिसका विरोध करने दोनों व्यक्ति प्रार्थी के साथ मारपीट करने लगे तभी तीसरा व्यक्ति भी वहां पहुंच गया और मारपीट करने लगे तभी सामने से एक दूसरे मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति आया और उतरा और चारों ने मिलकर प्रार्थी के साथ मारपीट कर उसके जब में रखें ₹7000, बैंक का एटीएम तथा मोबाइल लूट लिये प्रार्थी के द्वारा चिल्लाने पर लूटपाट कर तोरवा की ओर भाग गये की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया

थाना सरकंडा से तत्काल एक पुलिस टीम घटनास्थल की ओर रवाना किया गया. जो टीम द्वारा घटना के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया जिसमें मोटर साइकिल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति जाते दिखे जिनके संबंध में आसपास पता किया गया पता चलने पर टीम के द्वारा अलग-अलग स्थान पर रेड कर 04 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर शिव शंकर यादव निवासी डिपोपारा, गजानंद उर्फ राजा ध्रुव निवासी डिपोपारा, भोला उर्फ अवि श्रीवास निवासी मुंगेली, विक्की यादव उर्फ अलेक्स निवासी मुंगेली का होना बताएं जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ किया जो प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करते रहे बारीकी से पूछताछ करने पर चारों नेे प्रार्थी को अकेला पाकर सुनसान जगह का फायदा उठाकर मारपीट कर मोबाइल,7000 रुपये तथा अन्य सामग्री को लूटना स्वीकार किया चारों आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल तथा ₹5600 एवं एटीएम कार्ड को जप्त किया गया आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

नाम आरोपी- 1- शिव शंकर यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 20 वर्ष निवासी डिपोपारा दुर्गा मंदिर के पास थाना तारबाहर

2- गजानंद उर्फ राजा ध्रुव पिता गंगाराम ध्रुव उम्र 21 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पीछे दीपू पारा थाना तारबाहर

3- भोला उर्फ अवि श्रीवास पिता मुरीत राम श्रीवास उम्र 21 वर्ष निवासी लछनपुर बैगाकापा मुंगेली

4- विक्की यादव उर्फ एलेक्स पिता सुशील यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम धपाई पंडर भट्टा मुंगेली

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!