छत्तीसगढ़

बिलासपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024, नामांकन के तीसरे दिन 6 नामांकन पत्र दाखिल, 9 लोगों ने लिए नामांकन फार्म……

बिलासपुर, 16 अप्रैल 2024/बिलासपुर संसदीय क्षेत्र निर्वाचन के लिए नामांकन के तीसरे दिन आज 6 उम्मीदवारों ने कलेक्टर एवं रिटर्निंग अफसर श्री अवनीश शरण के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही 9 लोगों ने जमानत राशि जमा करके आज नाम निर्देशन पत्र लिया। आज नामांकन जमा करने वालों में श्री तोखनराम साहू भारतीय जनता पार्टी, श्री देवेन्द्र सिंह यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री चन्द्र प्रदीप बाजपेयी इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री लक्ष्मण पाठक एकम सनातन भारत दल, श्री अश्वनी कुमार रजक बहुजन समाज पार्टी एवं श्री याशुतोष कुमार लहरे ने अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से नामांकन पत्र का एक-एक सेट जमा किया। रामनवमी अवकाश के कारण कल 17 अप्रैल को कार्यालय बंद रहेगा।

नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए अब केवल दो दिन 18 एवं 19 अप्रैल ही शेष रह गए है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जमानत राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र लेने वालों में श्री विकास खाण्डेकर, श्री भागवत पात्रे, श्री अशवंत साहू, श्री भुनेश्वर मार्काे, श्री शेखर बंजारे, श्री केशव प्रसाद लोधी, श्री नवीन कुमार साहू, श्री दिलीप अग्रवाल एवं श्री बसंत बंसल शामिल हैं। इस प्रकार अब तक बिलासपुर संसदीय क्षेत्र से कुल 29 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र लिया।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!