छत्तीसगढ़

बिलासपुर : लूट का आरोपी मोटर सायकल सहित गिरफ्तार, अपने दो अन्य साथी के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम..

बिलासपुर : प्रार्थी मुकेश खरे, निवासी-सूर्यवंशी मोहल्ला, सेमरताल का दिनांक-18/05/2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 18/05/2022 को रात्रि करीबन 03ः00 बजे से 03ः30 बजे के मध्य मोटर सायकल में सवार तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके मोटर सायकल को रोकवाकर कर इसके मोबाईल को लूटपाट कर नुकीली वस्तु से मारपीट कर चोट कारित किये है, प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए हालात से श्रीमान उ.म.नि. एवं व.पु.अ. महोदया श्रीमती पारुल माथुर को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया, जिस पर श्रीमान अ.पु.अ. शहर श्री उमेश कश्यप एवं न.पु.अ. सरकण्डा, श्रीमती स्नेहिल साहू के कुशल मार्गदर्शन एवं निरीक्षक थाना प्रभारी सुनील तिर्की के कुशल नेतृत्व में आरोपी राजेन्द्र कुमार साहू उर्फ युवराज उर्फ भतीजा को पकड़कर पूछताछ किया गया, जो अपने साथी विजय सिंह ठाकुर एवं राजवीर उर्फ राज के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया तथा लूटे गये मोेबाईल को पेश किया, जिसे जप्त कर आरोपी राजेन्द्र सिंह साहू को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया, प्रकरण के अन्य आरोपी विजय सिंह ठाकुर एवं राजवीर उर्फ राज की पतासाजी की जा रही थी, जो विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कोनी एवं ACCU की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी विजय सिंह ठाकुर को पकड़कर थाना लाया गया, जिससे घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक-CG10P1735 कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

विशेष योगदान:-निरीक्षक सुनील तिर्की, सउनि गुलाब पटेल, आर.आशीष राठौर, समारु लकड़ा, महादेव कुजुर, ACCU Cell से आर.बलबीर सिंह, संजीव जांगडे, विवेक राय, सत्या पाटले।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!