छत्तीसगढ़

बिलासपुर : नशे के सामान की बिक्री पुरे शहर मे करने वाले आदतन आरोपी के विरुद्ध तोरवा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही…

बिलासपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा सभी थाना प्रभारी को नशे के बिक्री करने वाले नामचीन लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया था, साथ ही अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व निमेष बरैया (कोतवाली) ने भी हिदायत देकर कार्यवाही के लिए निर्देश दिया था.

जिसके परिपालन मे तोरवा पुलिस ने महमंद लालखदान मे नशे करने वालो पर पूर्व कार्यवाही दौरान खरीदी करने वाली जगह के बारे मे सूचना तोरवा पुलिस को दिया था.

सूचना पर गंभीरता से पुनः तस्दीक करके टीम भेजकर बुधवारी के पास से रेड करके आदतन, नामचीन नशीली दवाई बिक्री करने वाले आरोपी जतिया तालाब निवासी जरहाभाठा के दिनेश गेंदले उर्फ़ बुचल्ली पिता धनीराम 30 साल के कब्जे से 100 नग नशीली दवा nitrazapam tablet per 10 mg को बिक्री रकम के साथ बरामद कर ndps act के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया हैं .

यह तोरवा के देहात क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों को लगातार नशीली दवाएं उपलब्ध कराता था, यह छोटा धर्मेंद्र का सगा भाई हैं जो इस नशीली दवाई के गलत काम मे काफ़ी समय से सक्रिय रहा हैं. Civiline थाना क्षेत्र से इसके विरुद्ध भी कई बार ndps act के तहत कार्यवाही की जा चुकी हैं.

पुलिस टीम…
तोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी के साथ प्र आर शोभित कैवर्त्य,आर अश्वनी पटेल, आर लक्ष्मी कश्यप, आर गोविन्द शर्मा पेट्रोलिंग टीम के साथ शामिल रहे.

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!