छत्तीसगढ़

बिलासपुर : झारखण्ड जामताडा जिला से पुलिस एवं एन्टी काईम एण्ड सायबर युनिट द्धारा धोखाधाडी के दो आरोपीयों को गिरफतार करने में मिली सफलता

बिलासपुर : दिनांक 05.07.2021 के प्रार्थी नरेन्द्र कुमार स्वर्णकार पिता स्व श्रीराम नारायण स्वर्णकार उम्र 67 वर्ष सा आर के नगर एमआईजी 20 केशर आवास थाना सरकंडा बिलासपुर लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 01.07.2021 को उसके मोबाईल नंबर 9479033408 पर मोबाईल नंबर 9144358769, 9674706890 धारक के द्वारा अपने आपको जियो कस्टमर सेल नोएडा का आफिसर बताकर केवाईसी एवं नोटिफिकेशन की रोक लगाने की बात कहकर 10 रूपये का रिचार्ज योनो एसबीआई एवं केनरा बैंक से नेट बैंकिंग के माध्यम से करवाकर तथा एनीडेस्क एपलीकेशन डाउनलोड करवाकर उसका एसबीआई एवं केनरा बैंक खाते से विभिन्न किस्तो मे कुल 52,93,699 रूपये का ट्रान्जेक्सन कर धोखाधडी किया गया प्रार्थी के लिखित आवेदन पर अपराध धारा 420 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना के सायबर सेल बिलासपुर के मदद से जानकारी प्राप्त होने पर तकनिकी साक्ष्य के आधार पर पूर्व में एक आरोपी झुन्ना भंडारी पिता स्व. महराज भंडारी उम्र 20 साल साकिन गोपालपुर थाना करमाटांउ जिला जामताडा झारखण्ड को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

चूकी मामला 52,93,699 रू की बड़ी रकम ठगी का होने से अपराध समीक्षा के दौरान उक्त अपराध को उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर द्वारा सरकंडा पुलिस एवं एन्टी काईम एण्ड सायबर युनिट का 09 सदस्ययी एक टीम का गठन किया गया सायबर सेल प्रभारी प्रभाकर तिवारी द्वारा मामले का बारिकी से अवलोकन करते हुये तकनिकी साक्ष्य एकत्रित करने के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, सरकंडा सीएसपी श्रीमति स्नेहील साहू, निरीक्षक हरविंदर सिंह एवं थाना प्रभारी सरकंडा हरीशचंद ताण्डेकर के दिशा निर्देश में निरीक्षक अशोक व्दिवेदी के नेतृत्व में टीम को झारखण्ड जामताडा रवाना किया गया जहां पूरी टीम 07 दिनों तक सायबर तकनिक एवं अपने पूर्व में लगाये गये मुखबिरों के माध्यम से घटना को अंजाम देने वाले आरोपीगणों के पतातलाश में जुटी रही और स्थानीय पुलिस के सहयोग से बीहड जंगल ग्राम बगरूडीह से आरोपी 01. झरी मंडल पिता स्व. गणेश मंडल उम्र 70 साल साकिन बगरूडीह बजरंगबली मंदिर के पास थाना करमाटॉड जिला जामताडा झारखण्ड | 02. सचिन मंडल पिता दिलीप मंडल उर्फ दुबराज मंडल उम्र 22 साल साकिन बगरूडीह मंडल टोला थाना करमाटॉड जिला जामताडा झारखण्ड को घेराबंदी कर, पकड़ा गया पूछताछ के दौरान और ठगी गई रकम मे से सचिन मंडल ने बटवारा में 500000 रू मिलना बताया तथा जिसमें से 200000 रू ( दो लाख रु मात्र) झरीमंडल को देना बताया जिसमें से झरीमंडल के कब्जे से ठगी गई रकम का 70000 रू (सत्तर हजार रू मात्र) व सचिन मंडल के कब्जे से

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!