छत्तीसगढ़

बिलासपुर : अवैध रूप से नशीली दवाई बेचने वाले चढे सरकंडा पुलिस के हत्थे सघन अभियान चलाकर की गई कार्यवाही..

बिलासपुर : नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जरिये मुखबिर सूचना कि देवन चाल चिंगराजपारा के पास तीन लडके अवैध रूप से मादक कफ सिरप बेचने हेतु ग्राहक की तलाश की घूम रहे है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर निर्देशानुसार पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियो की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही दौरान तीन लडको को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ पर अपना नाम विजय निषाद, माचो उर्फ नानू निषाद , जयकिशोर साहू बताये जिनकी तलाशी दौरान आरोपी विजय निषाद के कब्जे से 59 नग कप सिरप, आरोपी माचो उर्फ नानू निषाद के कब्जे से 58 नग कफ सिरप तथा आरोपी जयकिशोर साहू के कब्जे से 60 नग कप सिरप जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जाकर आरोपियों को गिरफतार किया गया है। जिन्हे न्यायालय पेश किया जावेगा।

नाम आरोपीः- 1. विजय निषाद पिता राजू निषाद 21 साल साकिन चिंगराजपारा दुर्गा मंदिर सरकंडा

2. माचो उर्फ नानू निषाद पिता बल्लू निषाद उम्र 22 साल साकिन अमरैया चौक चिंगराजपारा

3. जयकिशोर साहू पिता शंभु लाल साहू उम्र 25 साल साकिन ग्राम भांडी थाना सीपत बिलासपुर छ.ग.

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!