छत्तीसगढ़

बालोद : चण्डी मंदिर में चोरी करने वाले चोर गिरोह का खुलासा, आरोपी के कब्जे से प्रयागराज उत्तर प्रदेश में चोरी गये आभूषण बरामद..

बालोद : मामला थाना गुण्डरदेही क्षेत्र का प्रार्थी खोरबारहा राम कंवर पिता स्व चतुर सिंह कंवर उम्र 62 वर्ष साकिन वार्ड न0 5 नदिया पारा गुण्डरदेही ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.03.2022 के 20.30 बजे से 04.03.2022 के 06.30 बजे के मध्य चण्डी मंदिर वार्ड न0 5 गुण्डरदेही में अज्ञात आरोपी द्वारा मंदिर में घुसकर सोने 03 नग चांदी का मुकुट, 02 नग चांदी का झुमर, 02 नग चांदी का चाबी रिंग, 01 नग चांदी का माला, दो नग सोने का बडा लॉकेट, 09 नग सोने का छोटा लॉकेट, 03 नग सोने का नथनी जुमला 45100 रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही में अपराध क्रमांक 52/2022 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद श्री गोवर्धन राम ठाकुर के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम बालोद के मार्गदशन अनुविभागीय पुलिस अधिकारी गुण्डरदेही श्री सोनसाय मौर्य के पर्यवेक्षण पर थाना प्रभारी गुण्डरदेही भानु प्रताप साव के नेतृत्व पर विशेष टीम गठित कर अज्ञात चोर की पता तलाश हेतु सायबर सेल बालोद से प्राप्त तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर प्रकरण के आरोपी की पता तलाश हेतु टीम रवाना किया गया। संदेही आरोपी जितेन्द्र कुमार सोनकर पिता लालजी सोनकर उम्र 35 वर्ष साकिन तेंदुआकला थाना मेजा जिला प्रयागराज उ0प्र0 से घटना के सम्बंध में बारीक से पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक को चंण्डी मंदिर से सोने चांदी के जेवरात आरोपी मोहम्मद अकरम नियाजी और राजीव देवांगन निवासी हटरी बाजार गुण्डरदेही के साथ मिलकर चोरी करना जुर्म स्वीकार किए है। आरोपी मोहम्द अकरम निजामी, राजीव देवागंन गुण्डोरदेही से एवं जितेन्द्र कुमार सोनकर जो घटना पश्चाणत फरार होकर अपने गृह ग्राम तेंदुआकला थाना मेजा जिला प्रयागराज उ0प्र0 जाकर रह रहा था जिनके कब्जो से चण्डी मंदिर गुण्डरदेही से चोरी किये माता के सिंगार का सोने का आभूषण वजनी 8.57 ग्राम एवं चांदी के आभूषण वजनी 862 ग्राम कुल कीमती 1,01,350 रूपये का बरामद किया गया प्रकरण के आरोपी जितेन्द्रय कुमार सोनकर पर चण्डी मंदिर में चोरी किये सोने चांदी के आभूषणो को बरामद किया गया। विधिसम्मत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

प्रकरण में चण्डी मंदिर गुण्डरदेही से चोरी के आरोपी को पकडने एवं चोरी की मशरूका बरामद करने में ‍ निरीक्षक भानुप्रताप साव थाना प्रभारी गुण्डरदेही, निरीक्षक नवीन बोरकर थाना प्रभारी देवरी, निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी सायबर सेल प्रभारी बालोद, सउनि प्रदीप तिवारी, सउनि अजीत महोबिया, प्र0आर0 भुनेश्वर मरकाम, आर0 राहुल मनहरे, योगेश सिन्हा, मिथलेस यादव, सुमीत पटेल, वरूण कुर्रे थाना गुण्डरदेही का सराहनीय योगदान रहा।

नाम आरोपीगण :-

1. जितेनन्द्र सोनकर पिता लालजी सोनकर उम्र 33वर्ष ग्राम तेंदुआकला थाना मेजा जिला प्रयागराज उ0प्र0

2. मोहम्मरद अकरम निजामी पिता मोहम्मद सफीक उम्र 27 वर्ष साकिन गुण्डरदेही

3. राजीव देवांगन पिता मोतीलाल देवागंन उम्र 19 वर्ष साकिन हटरी बाजार वार्ड न0 10 गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!