छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक ने सूरजपुर-अम्बिकापुर मार्ग के दुर्घटनाजन्य स्थानों का लिया जायजा, कर्माचौक पर लगाए गए स्टापर, रेडियम युक्त कोन…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

सूरजपुर :- शुक्रवार को माताकर्मा चौक के पास हुए सड़क दुर्घटना के मद्देनजर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग के दुर्घटनाजन्य स्थानों पर ऐसे हादसों को रोकने व सुरक्षा के इंतेजाम सुनिश्चित कराने को लेकर शुक्रवार, 12 मार्च 2021 को *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* के नेतृत्व में जिला परिवहन अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, एनएच, नगर पालिका की संयुक्त टीम ने एनएच 43 पर माता कर्मा चौक, बाईपास रोड़, पचिरा टर्निंग, औद्योगिक क्षेत्र नयनपुर, रेड़नदी पुल-आनंद रिहन्दम, छ.ग. ढ़ाबा एवं सिलफिली चौक के दुर्घटनाजन्य स्थानों का जायजा लिया।

पुलिस अधीक्षक ने माताकर्मा चौक के पास अपनी मौजूदगी में वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण के लिए पर्याप्त संख्या में स्टापर लगवाकर जिगजैग बनवाया साथ ही रोड़ पर यातायात रेडियम युक्त कोन लगवाया और अधिकारियों को यहां जल्द रबर स्ट्रीप लगवाने के निर्देश दिए। सुरक्षा की दृष्टि से कर्माचैक के पास लग रहे होटलों व ठेलों को रोड़ किनारे खुले स्थान पर शिफ्ट करवाया। रात्रि के समय चौक पर ड्यूटी करने वाले जवानों को रेडियम युक्त रिफलेक्टीव जैकेट पहनने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यातायात प्रभारी आर.सी.राय को सख्त हिदायत दी है कि कर्माचौक के पास कोई भी बस या जीप सवारी बैठाने या उतारने यहां न रूके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि न्यू बस स्टैण्ड से कर्माचैक पहुंचने के पहले सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैय्या, एनएच एसडीओ शांतीलाल टोप्पो पीडब्ल्यूडी एसडीओ हर्षित साहू, थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो, थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, तहसीलदार नंदजी पाण्डेय व नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!