छत्तीसगढ़

नवगठित जिलों के अस्तित्व में आने की तैयारियों की समीक्षा कर श्री रतन लाल डांगी, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा पुलिस अधीक्षकों एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारियों को दिये गये दिशा निर्देश…

बिलासपुर : माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिनांक 15.08.2021 की गई घोषणा के अनुक्रम में जिला रायगढ़ एवं जिला बलौदा बाजार-भाटापारा (रायपुर रेंज) से पृथक होकर नवीन जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ तथा जिला जांजगीर-चांपा से पृथक होकर नवीन जिला सक्ती का गठन किया गया है।

नवसृजित जिला सक्ती अंतर्गत दो अनुविभाग सक्ती एवं चन्द्रपुर आते है जिनमें सक्ती अनुविभाग अंतर्गत थाना सक्ती, जैजैपुर, नगरदा, बाराद्वार, मालखरौदा एवं चौकी अड़भार तथा अनुविभाग चंद्रपुर थाना चंद्रपुर, हसौद, डभरा, चौकी फगुरम आते हैं । इसी प्रकार नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत जिला रायगढ़ का सारंगढ़ अनुविभाग तथा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा का बिलाईगढ़ अनुविभाग को शामिल किया गया है। इस अनुविभाग में क्रमशः थाना सारंगढ़, सरिया, बरमकेला, कोसीर, डोंगरीपाली, केडार, चौकी कनकबीरा तथा थाना बिलाईगढ़, भठगांव, सलिहा, सरसींवा, चौकी बैलादुला को शामिल किया गया है।

छ.ग.शासन गृह (पुलिस) विभाग द्वारा नवगठित जिला सक्ती एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (पुलिस) नियुक्त किये गये है। आगामी माह में रेंज अंतर्गत दोनों नवगठित जिले अस्तित्व में आने वाले है। अतएव नवसृजित जिलों के तैयारियों की समीक्षा बैठक दिनांक 25.08.2022 को श्री रतन लाल डांगी, वर्चुअल बैठक दोपहर 12.00 बजे से रेंज पु.म.नि. कार्यालय बिलासपुर आयोजित कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई । इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज द्वारा नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ एवं सक्ती के अस्तित्व में आने उपरांत जिले के व्यवस्थापन व संचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गई जिसमें नव गठित जिलों में तत्कालीन व्यवस्था हेतु मातृ जिले से मानवीय एवं भौतिक संसाधनों के विभाजन एवं नवसृजित जिलों के कार्य संचालन हेतु आवश्यक सभी कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

वर्चुअल बैठक में श्री दीपक झा, पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार-भाटापारा,श्री अभिषेक मीणा, पुलिस अधीक्षक, रायगढ़, श्री राजेश कुकरेजा, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, श्री विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा, श्री एम.आर. आहिरे, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (पुलिस) जिला सक्ती तथा श्रीमती दीपमाला कश्यप, अति पुलिस अधीक्षक, पुमनि कार्यालय बिलासपुर शामिल हुए ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!