छत्तीसगढ़

दुर्ग : T-20 किकेट मे सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़े गए 05 लोग, लाखो रूपये के सट्टा पट्टी के साथ मोबाईल सहित नगदी बरामद..

DURG : दिनांक 24.10.2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि जोन 03 मस्जिद के पास सकलैन सिद्धीकी नाम का टी-20 विश्वकप किकेट मैच के दौरान भारत, पाकिस्तान के बीच किकेट मैच का मोबाईल फोन के माध्यम से अपने घर मे रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा नामक जुआ खिला रहा है, कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी0एन0 मीणा के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वास चंद्राकर के निर्देशन पर खुर्सीपार पुलिस टीम जोन 03 मस्जिद के पास रेड कार्यवाही किया जहां पर सकलैन सिद्धीकी अपने मोबाईल पर किकेट मैच पर रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकडा गया। आरोपी के कब्जे से रेडमी कंपनी का मोबाईल नगदी रकम 1,500 रूपये बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई। मे दिनांक 25.10.2021 को जोन 01 शिवालय

इसी तारतम्य खुर्सीपार के पास कुछ लोगो द्वारा टी-20 विश्वकप किकेट मैच पर रन, ओवर, विकेट के सामने रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा नामक जुआ खिला रहा है। कि सूचना पर खुर्सीपार पुलिस जोन 01 शिवालय खुर्सीपार के पास रेड कार्यवाही किया जो सटोरियो 1. अमीत 2. जितेन्द्र सोनी 3. पवन यादव 4. सद्दाम हुसैन सभी निवासी कैम्प 02 छावनी को रंगे हाथ पकडा गया। आरोपियो के कब्जे से 04 नग मोबाईल, 60 नग सट्टा पट्टी सहित नगदी रकम 7,000 रूपये बरामद किया गया। सभी आरोपियो के विरूद्ध 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई मामले की जांच जारी है। जॉच पर कई सफेद पोशो के नाम आने की संभावना है।

उक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक सतीश साहू, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह , आरक्षक राकेश चौधरी, डी0 प्रकाश, विनोद सिन्हा , अमन शर्मा, सुभाष यादव सिविल टीम आरक्षक सत्येन्द्र मढरिया, रिन्कू सोनी, अरविन्द मिश्रा, एवन बंछोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। .

खुर्सीपार पुलिस क्षेत्र की आम जनता से अपील करती है कि ऐसे असमाजिक तत्वो के हरकतो को नजर अंदाज न करते हुए पुलिस को तत्काल सूचना देवे। सभी गली, मोहल्लो, वार्डो मे थाना क्षेत्र के बीट प्रभारी एवं अधिकारियो का मोबाईल नम्बर बैनर , पोस्टर के माध्यम से फ्लैश किया गया है, जिसके माध्यम से सूचना दे सकते है। खुर्सीपार पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगा।

क० थाना धारा नाम आरोपी अपराध कमांक 1 खुर्सीपार 544/2021 एक्ट 2 2 खुर्सीपार 545/2021 4 (क) जुआ 1. सकलैन सिद्धीकी पिता शेख जिलानी उम्र 28 वर्ष निवासी मस्जिद के पास जोन 03 खुर्सीपार । 4 (क) जुआ 1. अमीर खान पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 25 वर्ष एक्ट 2. जितेन्द्र सोनी पिता रमाशंकर सोनी उम्र 23 वर्ष 3. पवन यादव पिता कंचन यादव उम्र 18 वर्ष 4. सद्दाम हैसैन पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 26 वर्ष सभी साकिनान कैम्प 02 छावनी।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!