छत्तीसगढ़मौसम समाचार

छत्तीसगढ़ के लिए चेतावनी : आगामी 04 दिनों में मेघगर्जन एवं वर्षा की गतिविधियों में वृध्दि…

उपखण्डवार चेतावनी

छत्तीसगढ़ के लिए चेतावनी

जारी करने की तिथि: 16 मार्च, 2024 

दिन 1: 16 मार्च, 2024 आंधी और बिजली, तूफ़ान आदि

दिन 2: 17 मार्च 2024 आंधी और बिजली, तूफ़ान आदि ओलावृष्टि

दिन 3: 18 मार्च 2024 आंधी और बिजली, तूफ़ान आदि ओलावृष्टि

दिन 4: 19 मार्च 2024 भारी वर्षा आंधी और बिजली, तूफ़ान आदि ओलावृष्टि

दिन 5: 20 मार्च, 2024 आंधी और बिजली, तूफ़ान आदि

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : प्रदेश में अधिकतम तापमान अपनी चरम स्थिति में पहुंच चुका है, इसके कारण अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान में अगले दो दिनों में मामूली उतार चढ़ाव की स्थिति बने रहने की संभावना है। प्रदेश में 16 मार्च से वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। होली नजदीक है। ऐसे में अब मौसम भी करवट बदलने वाला है। कल से बादल भी झूमेंगे। 17 से 19 मार्च तक शहर में वर्षा भी संभावित है।

मौसम वेधशाला के मौसम विज्ञानी डा.एचपी चंद्रा के मुताबिक एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर उड़ीसा और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणीका उत्तर उड़ीसा में स्थित ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण से छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में 16 मार्च को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में दक्षिणी हवा के प्रभाव के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है। इधर शुक्रवार को दिनभर बिलासपुर का मौसम शुष्क बना रहा। अधिकतम तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ। न्यूनतम तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। एक दिन पहले पारा 21.2 डिग्री सेल्सियस था जो आज गिरकर 18.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जिस वजह से रात में हल्की ठंडी का अहसास हुआ। जबकि इसकी तुलना में दिन में गर्मी महसूस हुई।

17 से 19 तक अंधड़ व झमाझम पानी

मौसम विभाग का यह भी कहना है कि प्रदेश में 16 मार्च से 20 मार्च तक वर्षा की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश में 17, 18 और 19 मार्च को एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने वज्रपात होने तथा ओलावृष्टि संभावित है। मौसम विशेषज्ञ सिराज खान की मानें तो 16 मार्च को आंशिक रूप से बादल रहेंगे। 17 को गरज चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। 19 और 20 मार्च को तेज हवाओं के साथ वर्षा का अनुमान है। 21 को आसमान में बादल छाए रहेंगे।

ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश, ओले गिरने से बढ़ सकती है मुसीबत दक्षिण विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा और तमिलनाडु में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आज, यानी 16 मार्च को प्रकाशित मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन के मुताबिक, उत्तरी ओडिशा के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती प्रसार बना हुआ है, इससे होकर एक ट्रफ रेखा पूर्वी विदर्भ तक जा रही है। वहीं, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास एक उल्टा चक्रवाती प्रसार बना हुआ है।

मौसम संबंधी उपरोक्त गतिविधियों को देखते हुए मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन में प्रकाशित किया गया है कि 16 से 20 मार्च के दौरान पश्चिम बंगाल में गंगा के कुछ तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने तथा हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, बुलेटिन में दर्शाए गए आंकड़ों के मुताबिक, इन हिस्सों में 15.6 मिमी से 64.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।

वहीं मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन में 16 से 20 मार्च, 2024 के दौरान झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में वज्रपात होने, तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, 17 और 18 मार्च को विदर्भ में, 18 और 19 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है।

मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन के मुताबिक, आज यानी 16 मार्च, 2024 को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, पुनः बुलेटिन में दर्शाए गए आंकड़ों के अनुसार, इन इलाकों में 0.1 मिमी से 15.5 मिमी तक बारिश होने की संभावना है।

मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन के अनुसार, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, मराठवाड़ा से कोमोरिन क्षेत्र के निचले स्तरों पर एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। इसके कारण, 16 से 20 मार्च, 2024 के दौरान तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के अलग-अलग हिस्सों में हल्की वर्षा होने की संभावना है, यहां भी 0.1 मिमी से 15.5 मिमी तक बारिश हो सकती है।

वहीं, 16 से 21 मार्च, 2024 के दौरान अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा तथा बर्फबारी की संभावना है, अरुणाचल में 15.6 मिमी से 64.4 मिमी तक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

इसी दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश तथा बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इन सभी राज्यों में 0.1 मिमी से 15.5 मिमी तक बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन के अनुसार, 20 मार्च, 2024 की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जो पश्चिमी हिमालयी इलाकों के मौसम में बदलाव कर सकता है। इसके कारण 20 और 21 मार्च को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश तथा बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है, मौसम संबंधी इसी तरह की गतिविधि के 21 मार्च, 2024 को हिमाचल प्रदेश में होने की संभावना जताई गई है।

तापमान में उतार चढ़ाव

मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन में तापमान में उतार चढ़ाव संबंधी अनुमान देखें तो, दक्षिण विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा और तमिलनाडु के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है।

भारतीय प्रायद्वीप के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से एक से तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर है,अगले तीन से चार दिनों तक तापमान के ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई गई है।

अगले दो दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और अगले पांच दिनों के दौरान केरल और माहे, रायलसीमा में गर्म और नमी से भरे मौसम के बने रहने की आशंका जताई गई है।

कल, देश के मैदानी इलाकों में हरियाणा के करनाल में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कल, देश भर में रायलसीमा के कुरनूल में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्रीसेल्सियस दर्ज किया गया।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!