छत्तीसगढ़राजनीति

किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना से किसानों को सालाना ₹12,000, किसानों से ₹2,700 प्रति क्विंटल पर गेहूं ₹3,100 प्रति क्विंटल पर धान की होगी खरीद : बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र..

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 11 नवंबर को घोषणा पत्र जारी कर दिया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में ‘मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा’ संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रार्ष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार, संकल्प-पत्र समिति के संयोजक जयंत मलैया मौजूद थे.

  • 5 वर्षों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्रियान्वयन करते हुए सभी परिवार को मुफ्त राशन के साथ रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी उपलब्ध करवाएंगे.
  • मध्य प्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा. इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करेंगे.
  • लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास का लाभ मिलेगा.
  • एमएसपी के साथ 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं एवं 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की व्यवस्था करेंगे.
  • पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को 12000 रुपये वार्षिक देंगे.
  • तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4 हजार रुपये प्रति बोरा देना सुनिश्चित करेंगे.
  • गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करेंगे.
  • सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा.
  • प्रत्येक संभाग में आईआईटी के तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थापित किया जाएगा.
  • प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित करेंगे.

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!