छत्तीसगढ़

थाना बागबहार एवं थाना पत्थलगांव की संयुक्त कार्यवाही से जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 32 आरोपी को गिरफ्तार आरोपियों से नगदी रकम 05 लाख 35 हजार रू. बरामद

जशपुर : दिनांक 07-08.10.2021 की दरम्यानि रात्रि गस्त दौरान लगभग 12ः15 बजे थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक जनकराम कुर्रे को मुखबीर से सूचना कि त्रिकुटी चौक लुड़ेग के बगईझरिया थाना बागबहार में रोड किनारे लाईट में भारी मात्रा में व्यक्ति एकत्रित होकर जुआ खेल रहे हैं, इस सूचना पर थाना प्रभारी बागबहार द्वारा थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक संतलाल आयाम को सूचना देते हुये घेराबंदी के लिये आने हेतु कहा गया। थाना पत्थलगांव एवं बागबहार की संयुक्त टीम द्वारा उक्त जुआ खेल रहे स्थान पर घेराबंदी की जाकर रेड कार्यवाही करने पर 06 अलग-अलग फड़ से *आरोपीगण- 1-रामजीवन राठिया 2-अरूण राय 3-सत्यनारायण महेश्वरी 4-जुवेल राम 5-राहुल गुप्ता 6-कृपा राम 7-निरंजन यादव 8-राम साय 9-आकाश एक्का 10-दिनेश 11-अमित कुमार 12-जगेसवर यादव 13-मनिन्द्र सिंह भाटिया 14-भारतलाल लकड़ा 15-राजू गुप्ता 16-शिबु ठाकुर 17-प्रेम गुप्ता 18-रेशम लाल पैंकरा 19-हेमराज सिंह 20-राजकुमार मण्डल 21-चंद्रशेखर बेहरा 22-सुशील हरिवंशी 23-नवनीत तिवारी 24-सूरज अग्रवाल 25-ओमप्रकाश मानिकपुरी 26-रोहित यादव 27-सारस राम 28-दीपक बेहरा 29-संतोष बेक 30-ललित चौहान 31-सुभाष राम 32-जितेन्द्र सोनी* को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों से नगदी रकम 05 लाख 35 हजार रू., 23 नग एंड्रायड मोबाईल, 04 नग कीपेड मोबाईल, 04 चारपहिया वाहन(स्कार्पियो, हुडई क्रेटा, बोलेरो, अल्टो), 01 मोटर सायकल, 06 गड्डी ताश-पत्ती बरामद किया गया।

आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना बागबहार में अप.क्र. 115-120/2021 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक जनकराम, निरीक्षक संतलाल आयाम, उप निरी. ललित नेगी, प्र.आर. धर्मेन्द्र राजपूत, प्र.आर. भोज कुमार साहू, प्र.आर. 363 नसरूद्दीन खान, आर. 587 संतु यादव, आर. 657, आर. 668 की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!