छत्तीसगढ़

तमनार : दो पेशेवर बाइक चोर गिरफ्तार, आरोपी जमानत पर छूटते ही बाइक चोरी में फिर से हो गया था सक्रिय….

रायगढ़ :- प्रभारी तमनार निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद पटेल के नेतृत्व में तमनार पुलिस द्वारा पेशेवर बाइक चोर भोले शंकर कैवर्त मोटरसाइकिल चोरी कर बिक्री करने के लिए अपने किराये मकान पर छिपाकर रखा था, जिसे रेड कर पकड़ा गया है । आरोपी उसके साथी के साथ पिछले 06 माह से तमनार-घरघोड़ा आसपास बाइक चोरी कर अपने किराये मकान पर छिपाकर रख रहा था जिससे 5 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई है । आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

थाना तमनार का चार्ज लेने के बाद निरीक्षक एल.पी. पटेल द्वारा थाना क्षेत्र के निगरानी, माफी, बदमाशों व संदिग्धों को चेक कर थाने के समस्त स्टाफ अपने-अपने बीट में उनकी गतिविधियों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 08/08/2021 को मुखबीर से थाना प्रभारी को सूचना मिली कि बाइक चोरी मामले में जमानत पर रिहा भोले शंकर कैवर्त तमनार व घरघोड़ा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें खपाने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है । चोरी की मोटरसाइकिल को टपरंगा के ईट भट्टा के पास किराए के मकान में छुपा रखा है । थाना प्रभारी तमनार के हमराह सहायक उपनिरीक्षक दुर्गाचरण साहू, प्रधान आरक्षक उमाशंकर धृतांत, आरक्षक अरविंद पटनायक द्वारा संदेही के टपरंगा के ईट भट्टा के पास मकान में दबिश दिया गया, जहां संदेही भोले शंकर कैवर्त मिला । पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी खेमराज यादव निवासी टपरंगा के साथ मिलकर विगत 6 माह से लगातार तमनार, घरघोड़ा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी कर छिपा रखना बताया । आरोपी भोले शंकर कैवर्त के कब्जे से दो नई होंडा साईन मोटरसाइकिल एक सीडी डिलक्स मोटर सायकल तथा आरोपी खेमराज से दो हीरो पैशन बाइक बरामद किया गया है । आरोपियों से जप्त मोटरसाइकिल की कीमत लगभग ₹4,000,00 है । आरोपी भोले शंकर कैवर्त पिता जीवन प्रकाश कैवर्त उम्र 29 साल निवासी डबरा जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम टपरंगा थाना दमदार एवं आरोपी खेमराज यादव पिता चमार सिंह यादव उम्र 23 वर्ष निवासी टपरंगा थाना तमनार के विरुद्ध धारा 41(1+4)सीआरपीसी/379, 34 ताहि की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । ज्ञात हो कि आरोपी भोले शंकर कैवर्त को पूर्व में 21 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई थी जिसे बाइक चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था । आरोपी द्वारा चक्रधरनगर, घरघोड़ा, पूंजीपथरा, लैलूंगा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी किया गया था ।

 

आरोपियों से जप्त पांच मोटरसाइकिलें-

1- होंडा CB साईन काला

2- होंडा साईन काला CG 13 M-9071

3- हिरो होंडा CD Dulux OR 28B -2374

4- हिरो होंडा पैशन काला बिना नम्बर

5- हिरो होंडा पैशन काला बिना नम्बर

आरोपी भोलेशंकर कैवर्त एवं खेमराज यादव की गिरफ्तारी एवं मशरूका की बरामदगी में थाना प्रभारी एलपी पटेल, सहायक उपनिरीक्षक दुर्गाचरण साहू, प्रधान आरक्षक उमाशंकर धृतांत एवं आरक्षक अरविंद पटनायक की अहम भूमिका रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!