छत्तीसगढ़

जशपुर : मोटर सायकिल चोर गिरोह का थाना-तुमला पुलिस ने किया पर्दाफाश, 03 मोटर सायकिल बरामद कर 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

जशपुर :- जिले में कोविड-19 कोरोना महामारी के समय में लाॅकडाउन का समय चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी पत्थलगांव श्री योगेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में थाना-तुमला पुलिस स्टाॅफ पेट्रोलिंग पार्टी दिनांक 23-05-2021 को गंझियाडीह, कोल्हेनझरिया, हाथीबेड़, माटीपहाड़, छर्रा की ओर रवाना हुए थे। माटीपहाड़ छर्रा चैक पहुंचने पर 02 मोटर सायकिल में 02 व्यक्ति उड़ीसा की ओर से आ रहे थे, जिन्हें रोककर वाहनों के संबंध में पूछताछ किया गया, आरोपी अमित्रो राम ग्राम-कोल्हेनझरिया एवं श्याम पैंकरा उर्फ मिर्चा राम ग्राम-तेलाइन द्वारा मोटर सायकिल के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताये तथा आरोपी अमित्रो से थाना के अपराध क्रमांक 26/2021 धारा 379 भादवि में चोरी गये मोटर सायकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी13-एके-6943 को उड़ीसा के अलापका थाना-किंजिकेला से बरामद किया गया। आरोपी अमित्रो से मोटर सायकिल हीरो होण्डा स्पेन्डर क्रमांक सीजी13-एम-0482 एवं आरोपी श्याम पैंकरा उर्फ मिर्चा राम से मोटर सायकिल पैशन प्रो क्रमांक ओडी16-ए-1530 जप्त किया गया। थाना तुमला में इस्त.क्र. 01/2021 एवं 02/2021 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर वाहन स्वामियों का पता-तलाश किया जा रहा है।

उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जे0 एक्का थाना प्रभारी-तुमला, सहायक उप निरीक्षक मनोज साहू,आरक्षक क्रमांक 348, 371, 671 तथा नगर सैनिक 197 का सराहनीय योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!