छत्तीसगढ़

गोदाम से चोरी ट्रेलर वाहन के क्राउन के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार..गश्त दौरान आरोपी आये खरसिया पुलिस की पकड़ में….

रायगढ़ । कल दिनांक 12.10.2022 को डभरा रोड़ खरसिया में रहने वाले रितिक गोयल (35 साल) थाना खरसिया आकर उसके ग्राम रानीसागर स्थित गोदाम में रखा ट्रेलर वाहन का पुराना कबाड सामान लोहे का क्राउन को ताला तोड़कर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 486/2022 धारा 457, 380 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

माल, मुलजिम पतासाजी दौरान प्रार्थी व मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर क्षेत्र के संदिग्ध टेकलाल पटेल निवासी बोतल्दा का पता तलाश कर रात्रि गश्त घेराबंदी कर संदेही को हिरासत में लिया गया जो कड़ी पूछताछ में अपने गांव के शिवा उर्फ सिद्धेश्वर दास वैष्णव के साथ शिवा के मोटरसाइकिल CBZ स्‍ट्रीम से अपने एक और साथी राहुल कुमार साहू निवासी बानीपाथर के साथ दिनांक 12.10.2022 की रात्रि पैसे की आवश्यकता पर रानीसागर चौंक के पास एक गोदाम का ताला को तोड़कर गोदाम में रखे ट्रेलर वाहन का पुराना लोहे का पार्ट्स तीन टुकड़ा (वजन करीब 80 किलो कीमत ₹3000) का चोरी कर मोटर सायकल से लाना और ओवर ब्रिज के पास झाड़ियों में छुपा कर रखना बताया । आरोपी टेकलाल पटेल से मिली जानकारी पर उसके साथी आरोपी शिवा उर्फ सिद्धेश्वर दास वैष्णव और राहुल कुमार साहू को हिरासत में लिया गया । आरोपियों के मेमोरेंडम पर ट्रेलर वाहन का पुराना क्राउन वजन करीब 80 किलो कीमत ₹3000, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल CBZ स्‍ट्रीम, एक नग टूटा हुआ गोदाम का ताला जप्त कर आरोपियों को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम (Nandkishor gautam), सहायक उपनिरीक्षक हेमंत कश्यप और आरक्षक योगेश साहू की प्रमुख भूमिका रही है ।

गिरफ्तार आरोपी- (1) टेकलाल पटेल पिता वेदराम पटेल उम्र 27 साल (2) शिवा उर्फ सिद्धेश्वर दास वैष्णव पिता अर्जुन दास उम्र 25 साल दोनों निवासी बोतल्दा थाना खरसिया (3) राहुल कुमार साहू पिता भुवनलाल साहू उम्र 27 साल निवासी बानीपाथर थाना खरसिया ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!