छत्तीसगढ़

किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर – प्रार्थी विजय बजाज ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बैरन बाजार रायपुर में रहता है तथा उसकी श्रीराम किराना दुकान होलीक्राॅस स्कूल के बाजू में स्थित है। प्रार्थी दिनांक 21.10.2022 के रात्रि करीबन 10.30 बजे अपनी किराना दुकान को बंद करके घर चला गया था। प्रार्थी दिनांक 22.10.2022 को जब प्रातः 08.00 बजे दुकान को खोला तो देखा कि उसके दुकान के दोनो ताले टूटे हुये थे, अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त व्यस्थ था तथा गल्ले के नीचे डिब्बे में रखे नगदी रकम 03 लाख रूपये एवं गल्ले में रखे करीबन 01 लाख रूपये कुल करीबन 04 लाख रूपये नगदी रकम नही था। कोई अज्ञात चोरी प्रार्थी के किराना दुकान के ताले को तोडकर अंदर प्रवेश कर नगदी रकम करीबन 04 लाख रूपये चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 328/22 धारा 380, 457 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थ्ल सहित उसके आस-पास के सी.सी.टी.व्ही कैमरो के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। तरीका वारदात के आधार पर चोरी के पुराने आरोपियों की पतासाजी करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुए लूट/चोरी के भी आरोपियों के संबंध में तस्दीक करते हुए जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त वीरेन्द्र नायक उर्फ बिट्टू निवासी बैरन बाजार की पतासाजी कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में वीरेन्द्र नायक उर्फ बिट्टू से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य 03 साथी अमित बाग, सावन नायक एवं पीकू महानंद निवासी बैरन बाजार के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

जिस पर चारो आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1,55,250/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

आरोपी पीकू महानंद धोखाधड़ी एवं आरोपी अमित नायक चोरी के प्रकरण में थाना कोतवाली से पूर्व में जेल निरूद्ध रह चुके है।

गिरफ्तार आरोपी /01. अमित बाग पिता स्वर्गीय खाटू बाग उम्र 30 वर्ष साकिन बैरन बाजार होली क्रॉस स्कूल के सामने थाना सिटी कोतवाली रायपुर।02. वीरेंद्र नायक उर्फ बिट्टू पिता जितेंद्र नायक उम्र 18 वर्ष साकिन कुंदरापारा बैरनबाजार थाना सिटी कोतवाली रायपुर। 3. सावन नायक पिता स्व.डमरु नायक उर्फ 23 वर्ष साकिन बैरनबाजार कुंद्रा पारा थाना सिटी कोतवाली रायपुर। 4. पीकू महानंद पिता कालू महानंद उम्र 23 वर्ष साकिन बैरन बाजार कुंद्रा पारा थाना सिटी कोतवाली रायपुर।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!