छत्तीसगढ़

बिलासपुर : म.प्र. से शराब लाकर खपाने और बेचने वालों को किया गया गिरफ्तार..

बिलासपुर – दिनांक 30.03.2022 को थाना प्रभारी कोटा व आबकारी की टीम को सूचना मिला की मध्य प्रदेश के अमलाई से शिवतराई रोड से मोटरसाइकिल में शराब लेकर आ रहे हैं सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त टीम द्वारा शिवतराई रोड में गोबरीपाठ चौक के पास घेराबंदी मोटरसाइकिल को रोका गया जिसके पास रखें 2 नग बैग को चेक किया गया जिसमें गोवा स्पेशल व्हिस्की तथा ब्लू चीप रॉयल व्हिस्की एवं देसी प्लेन शराब मिला, जिसे मोटरसाइकिल चालक तुषार साहू एवं पीछे बैठे युगल अग्रवाल से शराब के बारे में पूछताछ करने पर अमलाई मध्यप्रदेश से मोटरसाइकिल से लेकर आना बताया। दोनों आरोपीगण 01. तुषार साहू 02. युगल के कब्जे से 46 नग गोवा व्हिस्की 23 नग ब्लू चिप रॉयल व्हिस्की 25 नग देसी प्लेन मदिरा कूल 16.9 लीटर जुमला कीमती ₹10720 एवं एक नग मोटरसाइकिल अपाचे टीवीएस आरटीआर क्रमांक CG 10 ED 9428 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। उनसे पूछताछ करने पर पूर्व में बिक्री करने के करगिकला के रूपेन्द्र साहू के पास शराब छोड़ना बताये जाने पर, उन दोनों के निशानदेही और बताये अनुसार भूपेंद्र साहू पिता स्वर्गीय धनीराम साहू उम्र 27 वर्ष ग्राम करगी कला के दुकान व घर में पुलिस व आबकारी टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई, जिसमें आरोपी रूपेंद्र साहू के कब्जे से 45 नग गोवा व्हिस्की व 22 नग ब्लू चिप रॉयल व्हिस्की सभी 180ml वाली म.प्र. का शील मोहर लगा शराब बरामद हुआ। जिसे विधिवत गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीयो 01. तुषार साहू पिता विजय साहू उम्र 20 साल साकिन डोंगरीपारा कोटा 02. युगल अग्रवाल पिता स्व. रामस्वरूप अग्रवाल उम्र 25 साल साकिन डोंगरीपारा कोटा थाना कोटा 3. भूपेंद्र साहू पिता स्वर्गीय धनीराम साहू उम्र 27 वर्ष ग्राम करगी कला थाना कोटा जिला बिलासपुर को दिनांक 30.03.2022 को गिरफ्तार कर थाना कोटा व आबकारी टीम द्वारा विधिवत कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा दिनेश चंद्रा, उपनिरीक्षक श्यामलाल गढ़ेवाल, आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक मुकेश पांडेय, जया मेहर थाना कोटा के आरक्षक दीप सिंह, वीरेंद्र गंधर्व, मिथलेश सोनवानी, आशीष वस्त्रकार, भोपसिंह साहू और आबकारी की टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!