छत्तीसगढ़

आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करते 02 अंतर्राज्यीय सहित कुल 04 सटोरिये गिरफ्तार…

रायुपर : एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी रोड स्थित गोल्डन स्काई ग्राउण्ड एम्पेरिया के पास गली में कुछ व्यक्ति सेटअप तैयार कर आई.पी.एल क्रिकेट मैच में सट्टा का संचालन कर रहे है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सौरभ प्रेमचंदानी, निखिल धामेजा, मनीष दौलतानी एवं आयुष्मान आहूजा होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा लैपटॉप एवं मोबाईल फोन में आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान सेटअप तैयार कर सट्टा संचालित करना पाया गया।

जिस पर उक्त चारों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 नग लैपटॉप, 14 नग मोबाईल फोन एवं करोड़ों रूपये के सट्टा का हिसाब जुमला कीमती लगभग 3,50,000/- रूपये जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 267/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 एवं 07 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी : 01. सौरभ प्रेमचंदानी पिता धनराज प्रेमचंदानी उम्र 30 साल निवासी व्ही.आई.पी रोड थाना तेलीबांधा रायपुर।

02 निखिल धामेजा पिता तीरथ प्रसाद धामेजा उम्र 29 साल निवासी महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड नं. सिंधी कॉलोनी थाना कोतवाली जिला सिवनी म.प्र.।

03. मनीष दौलतानी पिता अनिल दौलतानी उम्र 32 साल निवासी फ्लैट नं. 10/21 आकार बिल्डर बैराजी टाउन थाना सदर जिला नागपुर महाराष्ट्र।

04. आयुष्मान आहूजा पिता सुनील आहूजा उम्र 34 साल निवासी राहुल सदन के बाजू शांतिनगर थाना सिविल लाईन रायपुर।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!